ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज दरभंगा ज़िला के जाले प्रखंड अंतर्गत स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरक्षण राज्य स्वाथ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पी.झा ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत माह के प्रत्येक 9 तारीख को आयोजित होने वाली अस्पताल में मातृत्व सुरक्षा लाभ योजना काऔचक स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगेश झा समेत अस्पताल के तीन चिकित्सक व रेफरल अस्पताल सह प्रखण्ड स्वाथ्य प्रबन्धक मुजफ्फर आलम को डॉ. झा ने कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरक्षण के क्रम में वे पैथोलॉजी प्रशवगृह समेत अन्य जगहों ओपीडी आदि में जाकर विशेष तौर पर बारीकी से जांच करते हुए पैथोलोजिस्ट अरविंद भारती व एड्स के परामर्शी व कौंसलर रामेस्वर मिश्र को मातृत्व जांच के साथ-साथ हीमोग्लोबिन, एचआईभी का सही जांच के साथ-साथ कई बिंदुओं पर अन्य जांच किए जाने का निर्देश दिए। अस्पताल में बड़ी संख्या में आई गर्भवती महिलाओं के बैठने की सही व्यवस्था नहीं देख वे भड़क गए। साथ चल रहे प्रभारी डॉ. गंगेश झा को इस आलोक में निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में जगह की कमी है। इसके मद्देनजर परिसर में ही टेन्ट व कुर्सी लगाकर जाँच व चिकित्सा का समुचित व पुख्ता व्यवस्था करें।
दरभंगा--आज दरभंगा ज़िला के जाले प्रखंड अंतर्गत स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरक्षण राज्य स्वाथ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पी.झा ने किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत माह के प्रत्येक 9 तारीख को आयोजित होने वाली अस्पताल में मातृत्व सुरक्षा लाभ योजना काऔचक स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगेश झा समेत अस्पताल के तीन चिकित्सक व रेफरल अस्पताल सह प्रखण्ड स्वाथ्य प्रबन्धक मुजफ्फर आलम को डॉ. झा ने कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरक्षण के क्रम में वे पैथोलॉजी प्रशवगृह समेत अन्य जगहों ओपीडी आदि में जाकर विशेष तौर पर बारीकी से जांच करते हुए पैथोलोजिस्ट अरविंद भारती व एड्स के परामर्शी व कौंसलर रामेस्वर मिश्र को मातृत्व जांच के साथ-साथ हीमोग्लोबिन, एचआईभी का सही जांच के साथ-साथ कई बिंदुओं पर अन्य जांच किए जाने का निर्देश दिए। अस्पताल में बड़ी संख्या में आई गर्भवती महिलाओं के बैठने की सही व्यवस्था नहीं देख वे भड़क गए। साथ चल रहे प्रभारी डॉ. गंगेश झा को इस आलोक में निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में जगह की कमी है। इसके मद्देनजर परिसर में ही टेन्ट व कुर्सी लगाकर जाँच व चिकित्सा का समुचित व पुख्ता व्यवस्था करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें