मधेपुर में दिनदहाड़े आधा दर्जन बेखौफ अपराधियों ने बारी-बारी से शनिवार को दो पेट्रोल पंपों पर फायरिंग कर लाखों रुपये लूट लिए। घटना मधेपुर थाने के ईसराइन चौर के निकट मिथिलांचल एचपी मधेपुर तथा पचही गांव स्थित भारत पेट्रोलियम निशा फ्यूल सेंटर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पंप मिलाकर करीब 15 लाख रुपए लूट की बात कही जा रही है। दोनों पेट्रोल पंप करीब डेढ़ किलोमीटर के फासले पर मधेपुर-झंझारपुर मुख्य सड़क पर स्थित है। अपराधियों ने पहले शाम चार बजे मधेपुर ईसराइन पुल के निकट स्थित मिथिलांचल एचपी मधेपुर को लूटा। यहां बदमाशों ने चार फायरिंग की, जिसमें एक गोली नोजल मैन के पैर के अंगूठे में लगी। जिससे वो जख्मी हो गया। इस पंप पर तकरीबन 10 से12 लाख रुपए लूट होने की बात पंप मालिक कह रहे हैं। हालांकि, यहां कैश का मिलान किया जा रहा है। इसके बाद अपराधियों ने पचही गांव स्थित निशा फ्यूल सेंटर पर लूटपाट की। इस पंप से करीब 3 लाख 75 हजार रुपए लूट लिया। यहां पर अपराधियों ने तीन फायरिंग की। यहां पर एक ग्राहक के भी दस हजार रुपए बदमाशों में लूट लिए। दोनों पेट्रोल पंप पर से पंप कर्मियों सहित ग्राहकों के करीब आठ-दस मोबाइल भी लूट लिए। मधेपुर की तरफ से आए बेखौफ बदमाश मधेपुर-झंझारपुर मुख्य सड़क पर घटना को शातिराना अंदाज में अंजाम देकर झंझारपुर की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ अभिमन्यू शर्मा, एएसआइ मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं एएसआइ रामनाथ मिश्रा पुलिस बलों के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस पेट्रोल पंप पर मालिक व कर्मियों से घटना की जानकारी ली।
बोले एसपी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें