ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आरक्षण को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा। एक तरफ़ दलित और पिछड़ी जाति के समुदाय के लोगो ने पिछले 2 अप्रील को भारत बन्द का आह्वान किया था तो दूसरी ओर ऑल बिहार ब्राहमण फेडरेशन, ब्रह्मऋषि विकास संस्थान और क्षत्रिय महासभा दरभंगा की ओर से कल 10 अप्रील को पोलो मैदान में एकदिवसीय धरना देने की योजना बनाई गई है। उक्त संगठनों की मांग है कि सरकार आरक्षण जातिय आधार पर नही बल्कि आर्थिक आधार पर करे। कल के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भारत बंद की बाते वायरल की जा रही है जिसका आधिकारिक रूप से किसी संगठन ने घोषणा नही किया है। ये आशंका जताई जा रही है कि कल कई जगहों पर सड़क जाम किया जा सकता है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें