अयाज़ महमूद रूमी-सकरी
---------------------------------------------
अपने रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब रिजल्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है. यह जून के पहले हफ्ते तक जारी हो सकता है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. उन्होंने नालंदा के राजगीर में एक न्यूज़ चैनल से यह बात कही है.
कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है और जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट में किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए तमाम पहलूओं का ध्यान रखा जा रहा है. पहले रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण सरकार की काफी बदनामी हो चुकी है. बता दें कि BSEB सूत्रों के अनुसार 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 के बजाए 30 मई 2018 तक आ सकता है.
मालूम हो कि रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ग्रेस अंक के तौर पर बड़ी खुशखबरी दी है. बोर्ड ने कहा है कि इस बार अधिकतम 10 परसेंट तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे. हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा. बोर्ड की ओर से जारी नए नियमों के अनुसार अगर किसी स्टूडेंट का टोटल 75 परसेंट है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है, तो उसे पास कराने के लिए बोर्ड मैक्सिमम 10 परसेंट तक ग्रेस अंक देगा. ये नियम रेगुलर स्टूडेंट्स पर ही लागू होंगे.
उधर शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि बिहार में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भर्ती की जा रही है. सरकारी स्कूलों में गरीब परिवार के ही बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है.
---------------------------------------------
अपने रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब रिजल्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है. यह जून के पहले हफ्ते तक जारी हो सकता है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. उन्होंने नालंदा के राजगीर में एक न्यूज़ चैनल से यह बात कही है.
कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है और जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट में किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए तमाम पहलूओं का ध्यान रखा जा रहा है. पहले रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण सरकार की काफी बदनामी हो चुकी है. बता दें कि BSEB सूत्रों के अनुसार 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 के बजाए 30 मई 2018 तक आ सकता है.
मालूम हो कि रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ग्रेस अंक के तौर पर बड़ी खुशखबरी दी है. बोर्ड ने कहा है कि इस बार अधिकतम 10 परसेंट तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे. हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा. बोर्ड की ओर से जारी नए नियमों के अनुसार अगर किसी स्टूडेंट का टोटल 75 परसेंट है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है, तो उसे पास कराने के लिए बोर्ड मैक्सिमम 10 परसेंट तक ग्रेस अंक देगा. ये नियम रेगुलर स्टूडेंट्स पर ही लागू होंगे.
उधर शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि बिहार में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भर्ती की जा रही है. सरकारी स्कूलों में गरीब परिवार के ही बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें