ज़ाहिद अनवर (राजु)
/ दरभंगा
दरभंगा--जिला न्यायमंडल
के लेख्य प्रमाणकों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिलाधिकारी को आवेदन पत्र समर्पित
कर बैद्धता समाप्ति के बाद भी अवैध शपथ-पत्र बनाने वाले नोटरियों के कार्यों पर रोक
लगाने की मांग किया है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिला के दर्जनों नोटरी पब्लिक
जिन्होंने अपने लाईसेंस का विधि विभाग से नवीकरण नहीं कराया है तथा उनके व्यवसायिक
प्रमाण-पत्र की वैद्धता समाप्त हो गई है। वे लोग भी विधि सचिव के रोक लगाने के आदेश
के बाद भी धड़ल्ले से अवैध शपथ-पत्र बना रहे है, जो स्वीकार योग्य नहीं है। ज्ञापन पर नोटरी सुरेश्वर ठाकुर,
अजय कुमार मिश्रा, मिथलेश कुमार चौधरी, भरत प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद
सिंह, संतोष कुमार, मो. शाहिद वजीह आदि का हस्ताक्षर है जिन्होंने अपना
व्यवसायिक बैद्धता प्रमाण-पत्र संलग्न किया है।
यहाँ भी गरीब ही मारा जाएगा।
जवाब देंहटाएंऔर एक हैं अर्टीनी जनरल जो सरकार के वकील होने के बाद भी राजनीतिक पार्टियों का केस लड़ते हैं।