ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--सदर अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा राकेश गुप्ता ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क चौड़ीकरण के लिए नया रुट चार्ट की जानकारी दी। बाघ मोड़ से दिल्ली मोड़ तक पथ में चौड़ीकरण कार्य कराए जाने हेतु मार्ग को बन्द करने एवं वैकल्पिक मार्ग से यातायात जारी रखने हेतु रूट लाईनिंग तैयार किया है। रूट लाईनिंग के अनुसार छोटे वाहन दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ तरफ वन-वे रहेगा। मधुबनी-सहरसा-सुपौल-पूर्णियां की और जाने के लिए एकभिण्डा-सकरी की ओर से जाएंगे। मुजफ्फरपुर-पटना-सीतामढ़ी की ओर जाने के लिए शिवधारा बाजार समिति की तरह से जाएंगे। बेला पब्लिक स्कूल का आवागमन सिर्फ बाघ मोड़ के तरफ से होगा। बेला दुर्गा मंदिर एवं औद्योगिक क्षेत्र का आवागमन पॉलिटेकनिक, कादिराबाद एवं एन0एच0 57 की तरफ से होगा। डाक प्रशिक्षण केन्द्र का आवागमन बाघ मोड़ पीएनबी पथ के तरफ से होगा। बेला एवं बेला शंकर का आवागमन रैक प्वाइंट के तरफ से होगा। बाघ मोड़ से बस स्टैण्ड का आवागमन शिवधारा बाजार समिति के तरफ से होगा।
दरभंगा--सदर अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा राकेश गुप्ता ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क चौड़ीकरण के लिए नया रुट चार्ट की जानकारी दी। बाघ मोड़ से दिल्ली मोड़ तक पथ में चौड़ीकरण कार्य कराए जाने हेतु मार्ग को बन्द करने एवं वैकल्पिक मार्ग से यातायात जारी रखने हेतु रूट लाईनिंग तैयार किया है। रूट लाईनिंग के अनुसार छोटे वाहन दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ तरफ वन-वे रहेगा। मधुबनी-सहरसा-सुपौल-पूर्णियां की और जाने के लिए एकभिण्डा-सकरी की ओर से जाएंगे। मुजफ्फरपुर-पटना-सीतामढ़ी की ओर जाने के लिए शिवधारा बाजार समिति की तरह से जाएंगे। बेला पब्लिक स्कूल का आवागमन सिर्फ बाघ मोड़ के तरफ से होगा। बेला दुर्गा मंदिर एवं औद्योगिक क्षेत्र का आवागमन पॉलिटेकनिक, कादिराबाद एवं एन0एच0 57 की तरफ से होगा। डाक प्रशिक्षण केन्द्र का आवागमन बाघ मोड़ पीएनबी पथ के तरफ से होगा। बेला एवं बेला शंकर का आवागमन रैक प्वाइंट के तरफ से होगा। बाघ मोड़ से बस स्टैण्ड का आवागमन शिवधारा बाजार समिति के तरफ से होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें