ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--दरभंगा बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्व. इन्द्रशेखर मिश्रा की द्वितीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को वकालत भवन में वकीलों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्व.मिश्रा के कार्यकाल में वकीलों और समाजहित में किये गये कार्यों का स्मरण कर वकील भाव विह्ववल हो उठे। अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर दिल अजीज इन्दू बाबू आज हमारे बीच नहीं है परन्तु उनके द्वारा स्थापित कृति वकीलों का प्रेरणास्रोत बनकर हमारे बीच आज भी मौजूद है। अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय मिश्रा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे 2008 से मृत्युपर्यन्त दरभंगा बार एसोसिएशन के महासचिव रहे तथा पद पर रहते हुए ही उनका आकस्मिक निघन हो गया। अधिवक्ता अमरेंद्र नारायण झा ने कहा कि महासचिव पद पर रहते हुए स्व. मिश्रा ने दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच का गठन, अन्य प्रांतो की भांति ही बिहार में भी सिविल रिवीजन का अधिकार जिला जज को मिले, रेलवे कोर्ट, विद्युत कोर्ट, विजिलेंस कोर्ट, न्यायालय भवन के साथ-साथ वकालत खाना भवन का निर्माण, नये वकीलों को प्रशिक्षण की व्यवस्था समेत विभिन्न जन हितैषी कार्यो को लेकर हमेशा आन्दोलित रहे।
दरभंगा--दरभंगा बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव स्व. इन्द्रशेखर मिश्रा की द्वितीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को वकालत भवन में वकीलों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्व.मिश्रा के कार्यकाल में वकीलों और समाजहित में किये गये कार्यों का स्मरण कर वकील भाव विह्ववल हो उठे। अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर दिल अजीज इन्दू बाबू आज हमारे बीच नहीं है परन्तु उनके द्वारा स्थापित कृति वकीलों का प्रेरणास्रोत बनकर हमारे बीच आज भी मौजूद है। अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय मिश्रा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे 2008 से मृत्युपर्यन्त दरभंगा बार एसोसिएशन के महासचिव रहे तथा पद पर रहते हुए ही उनका आकस्मिक निघन हो गया। अधिवक्ता अमरेंद्र नारायण झा ने कहा कि महासचिव पद पर रहते हुए स्व. मिश्रा ने दरभंगा में हाईकोर्ट बेंच का गठन, अन्य प्रांतो की भांति ही बिहार में भी सिविल रिवीजन का अधिकार जिला जज को मिले, रेलवे कोर्ट, विद्युत कोर्ट, विजिलेंस कोर्ट, न्यायालय भवन के साथ-साथ वकालत खाना भवन का निर्माण, नये वकीलों को प्रशिक्षण की व्यवस्था समेत विभिन्न जन हितैषी कार्यो को लेकर हमेशा आन्दोलित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें