ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सदलबल के साथ चौधरी चरण सिंह चौक बस स्टैण्ड के निकट पहुंच कर टेम्पो स्टैण्ड का जायजा लिया। उन्होंने टेम्पो चालको से शिकायते सुनी। चालकों ने एक व्यक्ति पर मारपीट कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने टेम्पो चालकों को अच्छे व्यवहार करने की नसीहत दी। जिसमे बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाना, अश्लील म्युजिक नहीं बजाना, चौक-चौराहों पर गाड़ी नहीं रोकना, महिला यात्री को सुनसान जगह पर नहीं उतारना, शराब नहीं पीना, वर्दी पहनना आदि शामिल है। वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ सदर डीएसपी, इन्सपेक्टर, ट्रैफिक प्रभारी आदि उपस्थित थे। सनद रहे कि चौधरी चरण सिंह चौक के निकट जबसे बस स्टैण्ड स्थानांतरित हुआ है टेम्पो स्टैण्ड भी परिसर में ही बनाया गया है और इन स्टैण्ड में अवैध वसूली की शिकायते लगातार मिल रही थी जबकि स्टैण्ड में वैध्य वसूली सदर अंचल कार्यालय द्वारा की जा रही है। क्योंकि निविदा के बाद भी संवेदक वसूली कार्य में शामिल नहीं हुए। अवैध वसूली को लेकर यहां खूनी रंजिश यहाँ तक कि मौत भी हो चुकी है जिसे तत्कालीन पुलिस प्रशासन ने भूमि विवाद बताकर मामले को टाल दिया था पर वर्तमान वरीय पुलिस अधीक्षक जब यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से टेम्पो चालकों से स्टैण्ड पहुंच कर उनसे संवाद की और उसके पक्ष को भी जाना तब जाकर अवैध वसूली का मामला उनके सामने आया।
दरभंगा--आज दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सदलबल के साथ चौधरी चरण सिंह चौक बस स्टैण्ड के निकट पहुंच कर टेम्पो स्टैण्ड का जायजा लिया। उन्होंने टेम्पो चालको से शिकायते सुनी। चालकों ने एक व्यक्ति पर मारपीट कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने टेम्पो चालकों को अच्छे व्यवहार करने की नसीहत दी। जिसमे बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाना, अश्लील म्युजिक नहीं बजाना, चौक-चौराहों पर गाड़ी नहीं रोकना, महिला यात्री को सुनसान जगह पर नहीं उतारना, शराब नहीं पीना, वर्दी पहनना आदि शामिल है। वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ सदर डीएसपी, इन्सपेक्टर, ट्रैफिक प्रभारी आदि उपस्थित थे। सनद रहे कि चौधरी चरण सिंह चौक के निकट जबसे बस स्टैण्ड स्थानांतरित हुआ है टेम्पो स्टैण्ड भी परिसर में ही बनाया गया है और इन स्टैण्ड में अवैध वसूली की शिकायते लगातार मिल रही थी जबकि स्टैण्ड में वैध्य वसूली सदर अंचल कार्यालय द्वारा की जा रही है। क्योंकि निविदा के बाद भी संवेदक वसूली कार्य में शामिल नहीं हुए। अवैध वसूली को लेकर यहां खूनी रंजिश यहाँ तक कि मौत भी हो चुकी है जिसे तत्कालीन पुलिस प्रशासन ने भूमि विवाद बताकर मामले को टाल दिया था पर वर्तमान वरीय पुलिस अधीक्षक जब यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से टेम्पो चालकों से स्टैण्ड पहुंच कर उनसे संवाद की और उसके पक्ष को भी जाना तब जाकर अवैध वसूली का मामला उनके सामने आया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें