अयाज़ महमूद रूमी-सकरी
प्रखंड के नए बीडीओ महेश्वर पंडित ने मंगलवार को दोपहर बाद कार्यालय पहुंच सीओ राजीव रंजन से प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया । दरभंगा निवासी महेश्वर पंडित इस से पहले सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड में बीडीओ के पद पर स्थापित थे । उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए कहा की उनकी पहली प्राथमिकता प्रखंड में अमन शांति की स्थापना व विकास करना है । इस अवसर पर सीओ राजीव रंजन प्रखंड प्रमुख आशा देवी पैक्स अध्यक्ष सह उपमुखिया हीरालाल दास प्रधान लिपिक ललनजी चौधरी उर्दू अनुवादक मो हैदर इमाम अंसारी समाजसेवी राजेश खर्गा समेत अन्य कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । बेगुसराय निवासी प्रखंड के पूर्व बीडीओ विभू विवेक जो लगभग तीन वर्ष यहां रहे उनका तबादला सारण जिला के अमनौर प्रखंड हो गया है ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें