अयाज़ महमूद रूमी-सकरी
पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर में स्थित पोल्ट्रीफॉर्म व आम के बगीचे से लगभग 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पंडौल थाना रात्री गस्ती से बुधवार की सुबह चार बजे थाना की ओर वापस आ रहे थे । तभी सूचना मिली की शाहपुर स्थित एयरटेल मोबाईल टावर के निकट पोल्ट्रीफॉर्म परिसर में शराब की खरीद बिक्री की जा रही है । सूचना मिलते ही पुलिस बल संग गस्ती दल वहां पहुँची तो पुलिस की गाड़ी को आता देख पोल्ट्रीफॉर्म के पीछे खड़े तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग निकले । पुलिस जब पोल्ट्रीफॉर्म के निकट पहुंची तो अंग्रेजी शराब की एक कार्टन वहा खुली पड़ी थी और बगल में गड्डा खुदा हुआ था । संदेह होने पर मिटटी हटा कर जाँच किया गया तो गड्डे में 40 कार्टन से अधिक रॉयल स्टेग की भड़ी कार्टन बाराद हुई । तथा कुछ कार्टन पोल्ट्रीफॉर्म के अंदर से बरामद की गई । बरामद किये शराब में 180 एमएलए 375 एमएलए 750 एमएल की हरियाणा निर्मित बोतले है । जिनकी कुल मात्रा लगभग 450 लीटर आंकी गई है जिसका मूल्य पांच लाख से अधिक आंका गया है । खबर लिखे जाने तक बोतलों की गिनती जारी थी । थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के बयान पर पोल्ट्रीफॉर्म संचालक व आम के बगीचे के मालिक समेत तीन लोगों शाहपुर निवासी बच्चू झा के बेटे रंजित झा, कृष्णकांत झा के बेटे विक्रम झा व विष्णुदेव चौधरी के बेटे जयनाथ चौधरी के विरुद्ध पंडौल थाना कांड संख्या 107ध्18 दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया की नामजद सभी आरोपियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है ।
पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर में स्थित पोल्ट्रीफॉर्म व आम के बगीचे से लगभग 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पंडौल थाना रात्री गस्ती से बुधवार की सुबह चार बजे थाना की ओर वापस आ रहे थे । तभी सूचना मिली की शाहपुर स्थित एयरटेल मोबाईल टावर के निकट पोल्ट्रीफॉर्म परिसर में शराब की खरीद बिक्री की जा रही है । सूचना मिलते ही पुलिस बल संग गस्ती दल वहां पहुँची तो पुलिस की गाड़ी को आता देख पोल्ट्रीफॉर्म के पीछे खड़े तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग निकले । पुलिस जब पोल्ट्रीफॉर्म के निकट पहुंची तो अंग्रेजी शराब की एक कार्टन वहा खुली पड़ी थी और बगल में गड्डा खुदा हुआ था । संदेह होने पर मिटटी हटा कर जाँच किया गया तो गड्डे में 40 कार्टन से अधिक रॉयल स्टेग की भड़ी कार्टन बाराद हुई । तथा कुछ कार्टन पोल्ट्रीफॉर्म के अंदर से बरामद की गई । बरामद किये शराब में 180 एमएलए 375 एमएलए 750 एमएल की हरियाणा निर्मित बोतले है । जिनकी कुल मात्रा लगभग 450 लीटर आंकी गई है जिसका मूल्य पांच लाख से अधिक आंका गया है । खबर लिखे जाने तक बोतलों की गिनती जारी थी । थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के बयान पर पोल्ट्रीफॉर्म संचालक व आम के बगीचे के मालिक समेत तीन लोगों शाहपुर निवासी बच्चू झा के बेटे रंजित झा, कृष्णकांत झा के बेटे विक्रम झा व विष्णुदेव चौधरी के बेटे जयनाथ चौधरी के विरुद्ध पंडौल थाना कांड संख्या 107ध्18 दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया की नामजद सभी आरोपियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें