पंडौल अयाज़ महमूद रूमी-सकरी
पंडौल मधुबनी-भले
ही पुलिस शराब जप्ती कर अपनी पीठ थपथपा ले मगर पंडौल व आसपास के क्षेत्रों में लगातार
शराब की खरीद बिक्री जारी है । लोगों की माने तो शराब प्रेमियों के बिच एक कहावत चर्चित
है की “ शराब चाहिए तो पंडौल
आये ”
जबकि शराब माफिया व स्थानीय
पुलिस की दोस्ती भी खूब चर्चा में रही है । जिसको लेकर अब तक तीन पुलिस कर्मी भी वरीय
अधिकारीयों के कार्रवाई के शिकार बने । पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार उनमे से एक थे
जिन्हें शराब शिकायतकर्ता को गाली देने के आरोप में हटाया गया था । जबकि बहुचर्चित
शराब माफिया का नाम भी यही से जुरा है । जबकि अब तक का सबसे बड़ा शराब का खेप पंडौल
क्षेत्र से बरामद किया गया था । गुरुवार को एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर लोग चर्चा
कर रहे है । सूत्रों की माने तो गुरूवार पंडौल थाना के बटुरी से छह कार्टन शराब बरामद
किया गया । जिसके मुख्य आरोपी को छोड़ देने की बात कई लोग बता रहे है । शराब जप्ती सुबह
की गयी जबकि थाना में दिन के चार बजे तक न कोई प्राथमिकी दर्ज की गई न ही शराब की कुल
मात्र बताई गई । सदर डीएसपी कामनी बाला ने भी शराब जप्ती की सूचना से इनकार कर दिया
। जबकि चार बोरी शराब थाना के एक रूम में रखी गयी था । इससे पूर्व भी साहपुर में जप्त
की गयी शराब की जानकारी संध्या तक पुलिस ने मिडिया को नहीं बताया था । स्थानीय लोगों
ने बताया की जब गुरुवार को पुलिस आई तब शराब का कारोबारी भी वही था । अगर पुलिस चाहती तो आरोपी को रंगेहाथ हिरासत में लिया जा सकता
था । पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लोगों ने आरोप लगाया की क्षेत्र में शराब
माफिया बेखौफ ट्रक से शराब की खरीद बिक्री करते है । पंडौल व सकरी थाना क्षेत्र
में जमीन खोद कर तो कभी शराब से भरा ट्रक कंटेनर पकड़ा जाता है तो कभी पोखर व घर से
हजारों बोतल जप्त किये जाते रहे है | पिछले रिकार्ड के अनुसार पंडौल व सकरी थाना क्षेत्रों
से कई बड़ी खेप पकड़ी गई । लगता छापामारी व दर्जनों गिरफ्तारी के बाद भी न शराब रुक रही
न ही शराब आने जाने की सिलसिला रुक रहा । पंडौल व सकरी के मुख्य आंकड़ों को लिया जाये
तो एक वर्ष में 40
हजार बोतल पकड़े गये
। जबकि विभिन्न तरीकों से 26
लोगों को जेल भेजा
गया ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें