अयाज़ महमूद रूमी-सकरी
पंडौल मे जप्त शराब का रिकार्ड-
अनुसार पंडौल व सकरी थाना क्षेत्रों से कई बड़ी खेप पकड़ी गई । लगता छापामारी व दर्जनों गिरफ्तारी के बाद भी न शराब रुक रही न ही शराब आने जाने की सिलसिला रुक रहा । पंडौल व सकरी के मुख्य आंकड़ों को लिया जाये तो अब तक 40 हजार बोतल पकड़े गये । जबकि विभिन्न तरीकों से 26 लोगों को जेल भेजा गया ।
29 नंबर 16 सदर डीएसपी व पंडौल थाना की संयुक्त छापेमारी में छापेमारी में कुल 5699 की बोतलें बरामद किया गया ।
3 दिसम्बर 16 को पंडौल से दस लाख कीमत की 7172 बोतल 1314 लिटर शराब बरामद किया गया
31 मार्च 17 सकरी थाना क्षेत्र से 129 बोतल शराब बरामद
5 अप्रैल 17 पंडौल में ही झाड़ी से 10 बोतल शराब बरामद
16 मई 17 को पंडौल थाना क्षेत्र से पति पत्नी 92 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
2 जून 17 को छह बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
22 जून 11-सकरी थाना क्षेत्र से 151 बोतल शराब समेत दो वाहन जप्त
29 जुलाई 17 को सकरी थाना क्षेत्र से 32 बोतल शराब के साथ एक धराया
24 जुलाई 17 को दो शराबी गिरफतार समेत 9 बोतल जप्त
28 अगस्त 17 को सकरी थानाक्षेत्र से तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
27 अगस्त 17 कुल 342 कार्टन में कुल 10512 बोतल शराब बरामद की गई
11 सितम्बर 17 सकरी में 3500 बोतल शराब जप्त किया गया
15 सिर्म्बर 17 पंडौल से 80 कार्टन शराब बरामद
13 अक्टूवर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
26 अक्तूबर को सकरी के बलिया से 138 बोतल शराब बरामद किया गया
20 दिसम्बर को शराब पिटे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया
3 जनवरी 18 को पंडौल में 293 बोतल शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार किये गए
12 जनवरी 18 को पंडौल में 470 बोतल के साथ एक गिरफ्तार
13 जनवरी 18 को 55 बोतल शराब के साथ आधा दर्जन धराये
11 फरवरी 18 को शराब के साथ एक धराया दूसरा फरार
27 फरवरी 18 को 960 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार
3 मार्च 18को शराब बरामद किया गया, आरोपी फरार
23 मार्च 18को पटना कंट्रोल की और से कार्यवाई में 25 बोतल शराब जप्त ,आरोपी फरार
8 अप्रैल 18 को शराब के साथ पिता पुत्र धराये
12 मई 18 100 लीटर नेपाली शराब जप्त, दो गिरफ्तार
15 मई 18 को पंडौल में शराब बरामद
![]() |
सकरी में जप्त शराब के साथ अधिकारी -फ़ाइल फोटो |
अनुसार पंडौल व सकरी थाना क्षेत्रों से कई बड़ी खेप पकड़ी गई । लगता छापामारी व दर्जनों गिरफ्तारी के बाद भी न शराब रुक रही न ही शराब आने जाने की सिलसिला रुक रहा । पंडौल व सकरी के मुख्य आंकड़ों को लिया जाये तो अब तक 40 हजार बोतल पकड़े गये । जबकि विभिन्न तरीकों से 26 लोगों को जेल भेजा गया ।
29 नंबर 16 सदर डीएसपी व पंडौल थाना की संयुक्त छापेमारी में छापेमारी में कुल 5699 की बोतलें बरामद किया गया ।
3 दिसम्बर 16 को पंडौल से दस लाख कीमत की 7172 बोतल 1314 लिटर शराब बरामद किया गया
31 मार्च 17 सकरी थाना क्षेत्र से 129 बोतल शराब बरामद
5 अप्रैल 17 पंडौल में ही झाड़ी से 10 बोतल शराब बरामद
16 मई 17 को पंडौल थाना क्षेत्र से पति पत्नी 92 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
2 जून 17 को छह बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
22 जून 11-सकरी थाना क्षेत्र से 151 बोतल शराब समेत दो वाहन जप्त
29 जुलाई 17 को सकरी थाना क्षेत्र से 32 बोतल शराब के साथ एक धराया
24 जुलाई 17 को दो शराबी गिरफतार समेत 9 बोतल जप्त
28 अगस्त 17 को सकरी थानाक्षेत्र से तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
27 अगस्त 17 कुल 342 कार्टन में कुल 10512 बोतल शराब बरामद की गई
11 सितम्बर 17 सकरी में 3500 बोतल शराब जप्त किया गया
15 सिर्म्बर 17 पंडौल से 80 कार्टन शराब बरामद
13 अक्टूवर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
26 अक्तूबर को सकरी के बलिया से 138 बोतल शराब बरामद किया गया
20 दिसम्बर को शराब पिटे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया
3 जनवरी 18 को पंडौल में 293 बोतल शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार किये गए
12 जनवरी 18 को पंडौल में 470 बोतल के साथ एक गिरफ्तार
13 जनवरी 18 को 55 बोतल शराब के साथ आधा दर्जन धराये
11 फरवरी 18 को शराब के साथ एक धराया दूसरा फरार
27 फरवरी 18 को 960 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार
3 मार्च 18को शराब बरामद किया गया, आरोपी फरार
23 मार्च 18को पटना कंट्रोल की और से कार्यवाई में 25 बोतल शराब जप्त ,आरोपी फरार
8 अप्रैल 18 को शराब के साथ पिता पुत्र धराये
12 मई 18 100 लीटर नेपाली शराब जप्त, दो गिरफ्तार
15 मई 18 को पंडौल में शराब बरामद
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें