ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा- सकरी रूमी
दरभंगा--सकरी-बिरौल रेलखंण्ड के नवादा गॉव अवस्थित श्रमदान व जनसहयोग से निर्मित मां जगदम्बा हॉल्ट के प्रागण में बुधवार को कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक मां जगदम्बा रेलवे हॉल्ट निर्माण समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अब तक उक्त हॉल्ट के प्रांगण में निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी और विगत 26/09/17 के समझौता ज्ञापन के अनुरूप धरातल पर सभी कार्य पूर्ण पाया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव सह जिला पार्षद सदस्य राम कुमार झा बबलू ने कहा कि मंडल रेल प्रशासन द्वारा मां जगदम्बा हॉल्ट खोलने हेतु हाजीपुर (जोन) को प्रस्ताव भेजा गया है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र गाड़ी ठहराव होगा। वहीं निर्माण विभाग के उपमुख्य अभियंता जेके सिंह द्वारा बयान जारी कर कहा गया है कि हाजीपुर से स्वीकृति हो चुका है। बैठक में सर्वसम्मति से इस हेतु मंडल रेल प्रशासन और जोनल रेल प्रशासन को साधुवाद दिया गया। साथ ही सार्थक पहल हेतु सांसद कीर्ती आजाद का अभारव्यक्त करते हुये उन्हें धन्यवाद दिया गया तथा भव्य अभिनंदन का निर्णय लिया गया। साथ ही उक्त हॉल्ट तक पहुंच पथ जिला परिषद से निर्माण करवाये जाने को लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष गीता देवी और उपाध्यक्ष ललीता झा को भी साधुवाद दिया गया। बैठक में अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि यह हॉल्ट इस जिला के विकास व यात्री हित में मील का पत्थर होगा। इस मौके पर गणेशी ठाकुर, राहुल झा, मुकुंद आदि कई लोग उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें