ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा-सहयोग रूमी सकरी
दरभंगा--डीएमसीएच के न्यु सर्जिकल वार्ड का रास्ता खुलता जा रहा है। सनद रहे कि 400 करोड़ की लागत से न्यु सर्जिकल वार्ड को बनना था लेकिन इस जमीन पर काबीज दर्जनों कर्मचारी जर्जर मकान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए इन सभी को 15 दिनों के अंदर मकान खाली करने का आदेश दिया है। मकान खाली नहीं किये जाने पर कड़ी कारवाई की जाएगी। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मकान नहीं खाली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस नहीं लेने वाले कर्मचारियों के मकानों पर इश्तेहार चिपकाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कई चौकाने वाले मामले भी सामने आये हैं जिसमे 20 कर्मचारी अवैध रूप से मकान में रह रहे हैं। यह लोग सरकार से हाउस रेंट भी उठा रहे हैं। वहीं 12 ऐसे कर्मचारियों की पहचान हुई है जिन्हें दूसरी जगहों पर मकान मुहैया करा दिया गया है। वहीं 4-5 ऐसे लोग भी हैं जो सेवा निवृति के बाद भी मकान पर कब्जा जमाये हुए हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इनलोगों के मकान खाली किये जाने का आदेश पूर्व में ही जारी कर दिया गया था लेकिन अभी तक मकान को खाली नहीं किया गया है। हाउस रेंट उठाने वाले कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही माईकिंग कराकर मकान को खाली कराया जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें