ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा-सहयोग रूमी सकरी
दरभंगा--आपसी रंजिश के कारण देवर ने अपनी ही 60 वर्षिया भाभी की सुप्तावस्था में कुल्हाड़ी से हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में बताया जाता है कि बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दोनो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ। जिसको लेकर बीती रात फिर विवाद हुआ। इसके बाद मो.समीद ने अपनी भाभी जैतून खातून की हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कुल्हाड़ी के साथ देवर मो.समीद को गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में यह हत्या हुई है। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है। मामला अशोक पेपर मिल थाने के बिसाई पट्टी गांव का है। मृतिका के पुत्र ने अशोक पेपर मिल थाना में मो.समीद और उसकी पत्नी जहीदा खातून को अभियुक्त बनाया है। हालांकि स्थानीय लोगो का कहना है कि उक्त आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है।
दरभंगा--आपसी रंजिश के कारण देवर ने अपनी ही 60 वर्षिया भाभी की सुप्तावस्था में कुल्हाड़ी से हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में बताया जाता है कि बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दोनो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ। जिसको लेकर बीती रात फिर विवाद हुआ। इसके बाद मो.समीद ने अपनी भाभी जैतून खातून की हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर कुल्हाड़ी के साथ देवर मो.समीद को गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में यह हत्या हुई है। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है। मामला अशोक पेपर मिल थाने के बिसाई पट्टी गांव का है। मृतिका के पुत्र ने अशोक पेपर मिल थाना में मो.समीद और उसकी पत्नी जहीदा खातून को अभियुक्त बनाया है। हालांकि स्थानीय लोगो का कहना है कि उक्त आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें