
दरभंगा--वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मासिक अपराध संगोष्ठी बैठक का आयोजन किया। बैठक के उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिन थानों में साधारण दंगा के मामले लंबित है उन पर फौरी कारवाई की जाय। उन्होंने उपस्थित थानेदारों व पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी के जमीनी विवाद के मामले को हल्के में नहीं ले बल्कि उन पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाय। उनका मुख्य फोकस विधि व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रोड जाम कर दूसरे लोगों को परेशान करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 से 15 मिनट से ज्यादा सड़क जाम करने वालों पर नामजद एफ आईआर कराई जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए दरभंगा पुलिस अतिक्रमण हटाने व सड़कों पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा कर दिए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर भी अगर लोग नहीं चेते तो गाड़ियों को जप्त किया जाएगा और उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात्रि में पुलिस गस्ती तेज की जाएगी। वहीं ईद के मद्देनजर सभी संवेदनशील इलाकों व नमाज पढ़ने की जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें