ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा-सहयोग रूमी सकरी
दरभंगा--आज दरभंगा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पदार्फाश करने का दावा किया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह को लेकर चल रही जांच के दौरान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरसाम के रहने वाले ललन कुमार यादव का पुत्र राहुल कुमार और राम वरुण यादव का पुत्र कृष्ण मोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद बहादुरपुर थाना के ही पोखरसाम के अमरजीत यादव को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसकी निशानदेही पर खजौली थाना मधुबनी से प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि दरभंगा से चुराई गई मोटरसाइकिल को यह लोग शराब के अवैध धंधा करने वाले लोगों के हाथों बेच दिया करते थे। इसी की निशानदेही पर लहेरियासराय थाना के अभंडा से शंकर पासवान को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों का तार नेपाल से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद किए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी को लेकर दरभंगा और मधुबनी में भी कई थानों में मामला दर्ज है। फिलहाल अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें