ज़ाहिद अनवर (राजु) के साथ मिथलेश कुमार की रिपोर्ट
दरभंगा--अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के मोहीउद्दीन पकरी पंचायत के पकरी चौर मे एक अज्ञात लाश मिला है। जिसका दोनों आँख निकाल लिया गया है जैसे लगता है किसी ने मारकर फेक दिया हो। लाश उतीमलाल यादव के खेत मे मिला है। स्थानीय थाना ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच् भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान जब खेत में धान का बिचरा गिराने गए जब उन्होंने अपने खेत मे लाश को देखा तो हल्ला किया। इसकी सूचना अलीनगर थाना को दिया गया। अलीनगर थाना दल बल के साथ पहुच कर लाश को अपने कब्जे में लिया। लाश की पहचान नही हो पाई है। सिर्फ शरीर मे जांघिया था और दोनों आँख निकला हुआ था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें