![]() |
लूट का शिकार घायल मनेजर |
अयाज़ महमूद रूमी-पंडौल मधुबनी
![]() |
पीड़ित मनेजर से पूछताछ करती डीएसपी |
मंगलवार को भारत फाइनेंस
इंक्लोज़र लिमेटेड नामक एक भारत इंक्लोज़र लिमिटेड नन बैंकिंग के प्रबन्धक पर हमला कर दस लाख से अधिक
की लूट कर ली गयी | घटना के संबंध मे कम्पनी के मनेजर दीपक कुमार ने बताया कि उनका
कार्यालय सकरी चीनी मिल के समीप ही है जहा आवासीय व कार्यालय का संचालन पिछले तीन वर्षो
से चल रहा है | मंगलवार को भी वह अपने सहयोगी कर्मी पवन कुमार के साथ प्रत्येक
दिनों कि तरह क्षेत्र से वसूले गए राशि को ले कर सकरी बाज़ार स्थित बैक ऑफ इंडिया
के लिए करीब साढ़े नौ बजे निकले थे | उसी दौड़ान मोहनबढ़ियाम से एनएच 57 पर
जाने वाली सड़क पर डॉन बास्को स्कूल से उत्तर उनका पिछा कर रहे दो बिना नंबर प्लेट की नई पल्सर पर सवार चार
युवक ने उनको धकेलते हुए गाड़ी से गिरा दिया । तुरन्त उन चार बदमाशों में से दो नकाब पोश युवक उतरे पैशन प्रो बीआर 31 एम 9183 चला रहे मैनेजर दिपक
कुमार को पिस्तौल की बट से मुंह पर मारते हुए जेब से कपड़ा फारते हुए मोबाईल व पैसे
ले लिए तथा उनके कर्मी के हाथ से रूपयों वाला बैग छिनते हुए हाईवे की तरफ निकल
भागा । बैग मे 10 लाख 19 हज़ार पाँच सौ रुपये
थे जिसे लेकर वे भाग निकले | पीड़ितों ने बताया कि आस पास कई लोग अपराधियों को
भागता व लुटपाट करते देख कर भी पिस्तौल के आगे हिम्मत नहीं जुटा पाये | जंदहा जिला वैशाली निवासी
घायल मनेजर ने बताया कि वे पिछले नौ वर्षों से कम्पनी मे कार्यत है तथा पिछले चार
माह से सकरी मे पदस्थापित है | जबकि उनके सहयोगी समस्तीपुर निवासी पवन कुमार सकरी मे पूर्व से
ही पदस्थापित है | घटना के बाद घायल मनेजर को निजी अस्पताल मे उपचार के लिए भेजा
गया | उपचार
के बाद सकरी थाना पहुंचे घायलों से सदर एसडीपीओ कामिनी बाला ने पूछ ताछ किया | जिसके बाद अधिकारियों कि
दो विशेष टीम को अपराधियों के धरपकड़ के लिए टिम गठन किया गया | ज्ञात हो कि इसी वर्ष
पैट्रोल पम्प के संचालक से लूट को भी इसी स्थान के आस पास अंजाम दिया गया | जिसे सकरी थाना के द्वारा
उद्भेदन किया था | घटना के बाद से एक बार फिर व्यवसायों मे दहशत बन गया है |
एसडीपीओ-----
कामिनी बाला ने
बताया कि अब तक मिली जानकारी मे लूट कि सूचना है | जिसके लिए जांच आरंभ किया गया है | लूट कि घटना को अंजाम
देने वाले अपराधियों कि पहचान के लिए
पुलिस जांच मे जुटी है | तथा घटना के कई पहलुओं पर जांच कि जा रही है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें