पंडौल अयाज़ महमूद रूमी
-
सकरी से दिल्ली के लिए अब ट्रेन के अलावा बस सेवा भी शुरू हो गई है। गुरुवार को सकरी बाजार से करम शताब्दी एक्स्प्रेस बस सेवा की शुरुआत की गई । प्रथम दिन पुजा अर्चना के बाद चार बजे अपराहन को पहली बस दिल्ली के लिए रवाना हुई । इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी साजिद हुसैन, प्रवीण चौधरी व मुन्ना चौधरी ने बताया कि जिलेवासियों का लगातार दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सकरी से प्रतिदिन चार बजे दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह बस 21 घंटे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी। बस में स्लीपर क्लास का 1750 सौ रुपया तथा सीट का 1250 सौ रुपया किराया निर्धारित किया गया है। यह बस फुल एसी है। मो नेयाज ने बताया कि बस पूरी तरह आधुनिक व यात्री सुरक्षा को देखते हुये डीजायन किया गया है । बस मे पीने का पानी, वाईफाई जैसी सेवा मुफ्त दी गई है वही मनोरंजन के लिए टीवी कि व्यवस्था है । बताते चलें कि करीब 11 सौ 50 किलोमीटर के इस लंबे रूट पर पहली बार बस सेवा शुरू होने से आम लोगों में खुशी देखी जा रही है। यह बस सकरी दिल्ली मोड़ दरभंगा, पिपराकोठी, गोपालगंज, काशीनगर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। बस सेवा के मौके पर रशीद हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर बस सेवा कि शुरुआत कि । इस मौके पर साजिद हुसैन, प्रवीण चौधरी, मो नेयाज, पप्पू जी,बाबूल जी, चंदन झा, प्रेम कान्त चौधरी, दीपू महासेठ, मो जाहिद समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे ।
![]() |
सकरी मे दिल्ली के लिये चली बस को झंडा दिखा विदा करते अतिथि |
सकरी से दिल्ली के लिए अब ट्रेन के अलावा बस सेवा भी शुरू हो गई है। गुरुवार को सकरी बाजार से करम शताब्दी एक्स्प्रेस बस सेवा की शुरुआत की गई । प्रथम दिन पुजा अर्चना के बाद चार बजे अपराहन को पहली बस दिल्ली के लिए रवाना हुई । इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी साजिद हुसैन, प्रवीण चौधरी व मुन्ना चौधरी ने बताया कि जिलेवासियों का लगातार दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सकरी से प्रतिदिन चार बजे दिल्ली के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह बस 21 घंटे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी। बस में स्लीपर क्लास का 1750 सौ रुपया तथा सीट का 1250 सौ रुपया किराया निर्धारित किया गया है। यह बस फुल एसी है। मो नेयाज ने बताया कि बस पूरी तरह आधुनिक व यात्री सुरक्षा को देखते हुये डीजायन किया गया है । बस मे पीने का पानी, वाईफाई जैसी सेवा मुफ्त दी गई है वही मनोरंजन के लिए टीवी कि व्यवस्था है । बताते चलें कि करीब 11 सौ 50 किलोमीटर के इस लंबे रूट पर पहली बार बस सेवा शुरू होने से आम लोगों में खुशी देखी जा रही है। यह बस सकरी दिल्ली मोड़ दरभंगा, पिपराकोठी, गोपालगंज, काशीनगर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। बस सेवा के मौके पर रशीद हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर बस सेवा कि शुरुआत कि । इस मौके पर साजिद हुसैन, प्रवीण चौधरी, मो नेयाज, पप्पू जी,बाबूल जी, चंदन झा, प्रेम कान्त चौधरी, दीपू महासेठ, मो जाहिद समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें