अयाज़ महमूद रूमी- पंडौल मधुबनी
पंडौल मे एक बार फिर खाद्य एवं नागरिक पूर्ति विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है । जहां एक तरफ सूखे व महंगाई की मार झेल रहे किसानों को एक-एक दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ डीलर गरीबों के राशन से ही अपनी जेबों को भरने में लगे हुए हैं ।
रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हँगामा करते हुये बताया कि सकरी थाना क्षेत्र के मकरमपुर के डीलर राजकुमार चौधरी के द्वारा माह सितम्बर-18 का अनाज दिनांक 28 को ही उठाव कर लिया है । जानकारी के मुताबिक एफसीआई पंडौल गोदाम से 1020 बोरा अनाज उठाया गया । मगर पंद्रह दिनों के बाद भी अनाज का वितरण नहीं किया गया । जिसकी शिकायत ले कर स्थानीय लोग मुखिया आजाद साह के पास पहुंचे । मुखिया ने स्थानीय लोगों मे मो इरशाद, समिति सदस्य अशोक ठाकुर, मो नेहाल अख्तर, ओजेर आलम, गुड्डू व जुगनू आदि के साथ उक्त डीलर के गोदाम पर पहुँच कर पूछ ताछ किया । जहा डीलर ने अनाज उठाव से इनकार कर दिया जिसके बाद युवकों ने अनाज उठाव के सबूत दिखाये तब जाकर डीलर ने गोदाम जांच के लिए तैयार हुये । स्थानीय लोगों ने गोदाम कि जांच मे पाया कि गोदाम से लगभग चार सौ बोरिया अनाज कि गायब है । जिसको ले कर लोगों मे बवाल मचाया । जिसके बाद डिलर ने अनाज को बाजार मे बेचने कि बात मानते हुये माफी मांगी तथा उक्त अनाज कि भरपाई करने को तैयार हो गए । युवकों ने घटना कि जानकारी एमओ आनंद शर्मा व एसडीओ को भी दिया है ।
डीलर ने कहा-
इस संबंध मे डीलर राजकुमार चौधरी ने बताया कि अनाज का वितरण किया गया है । जो अनाज कम है उसकी भरपाई कर दिया जाएगा । तथा सभी लाभार्थियों को उनका अनाज दिया जा रहा है ।
एमओ ने कहा--
इस संबंध मे एमओ आनंद शर्मा ने बताया कि उक्त डीलर के खिलाफ मिली जानकारी मिली है । जिसकी जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्यवाई कि जाएगी ।
![]() |
डीलर के गोदाम पर उपस्थित ग्रामीण |
रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हँगामा करते हुये बताया कि सकरी थाना क्षेत्र के मकरमपुर के डीलर राजकुमार चौधरी के द्वारा माह सितम्बर-18 का अनाज दिनांक 28 को ही उठाव कर लिया है । जानकारी के मुताबिक एफसीआई पंडौल गोदाम से 1020 बोरा अनाज उठाया गया । मगर पंद्रह दिनों के बाद भी अनाज का वितरण नहीं किया गया । जिसकी शिकायत ले कर स्थानीय लोग मुखिया आजाद साह के पास पहुंचे । मुखिया ने स्थानीय लोगों मे मो इरशाद, समिति सदस्य अशोक ठाकुर, मो नेहाल अख्तर, ओजेर आलम, गुड्डू व जुगनू आदि के साथ उक्त डीलर के गोदाम पर पहुँच कर पूछ ताछ किया । जहा डीलर ने अनाज उठाव से इनकार कर दिया जिसके बाद युवकों ने अनाज उठाव के सबूत दिखाये तब जाकर डीलर ने गोदाम जांच के लिए तैयार हुये । स्थानीय लोगों ने गोदाम कि जांच मे पाया कि गोदाम से लगभग चार सौ बोरिया अनाज कि गायब है । जिसको ले कर लोगों मे बवाल मचाया । जिसके बाद डिलर ने अनाज को बाजार मे बेचने कि बात मानते हुये माफी मांगी तथा उक्त अनाज कि भरपाई करने को तैयार हो गए । युवकों ने घटना कि जानकारी एमओ आनंद शर्मा व एसडीओ को भी दिया है ।
डीलर ने कहा-
इस संबंध मे डीलर राजकुमार चौधरी ने बताया कि अनाज का वितरण किया गया है । जो अनाज कम है उसकी भरपाई कर दिया जाएगा । तथा सभी लाभार्थियों को उनका अनाज दिया जा रहा है ।
एमओ ने कहा--
इस संबंध मे एमओ आनंद शर्मा ने बताया कि उक्त डीलर के खिलाफ मिली जानकारी मिली है । जिसकी जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्यवाई कि जाएगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें