
इधर आज गुरुवार को RIMS के डॉक्टरों के हवाले से लालू की तबीयत की ताज़ी जानकारी मिल रही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार लालू की तबीयत के बारे में डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी अब आधी किडनी ही काम कर रही है. साथ ही उन्हें रात में नींद न आने की परेशानी पहले से ही है.
बेटे तेजप्रताप की बगावत बन रही है लालू यादव के लिए खतरा, डिप्रेशन में जा रहे हैं
इससे पहले खबर आई थी कि तेजप्रताप द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक दिए जाने की खबर सामने आने के बाद से ही लालू और भी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए हैं. मीडिया से बातचीत में रिम्स अस्पताल के एक डॉक्टर डीके झा ने बताया था कि लालू यादव पर बेटे की वजह से गहरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई बेटा ऐसा कुछ करता है जो पिता को पसंद नहीं तो उसका प्रभाव भी वैसा ही पड़ेगा, जैसा लालू यादव महसूस कर रहे हैं.
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं लालू
आपको मालूम है कि चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. इसी बीच लालू यादव को जब से तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक की खबर मिली तभी से उनकी हालत बिगड़ रही है.
रिम्स में लालू से मिले थे तेजप्रताप
बता दें कि शुक्रवार की शाम पटना के सिविल कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी डालने के बाद तेजप्रताप यादव सीधे लालू यादव से मिलने के लिए रांची रिम्स पहुंचे थे. दोनों के बीच घंटों बंद कमरे में बात हुई. लेकिन नतीजा सिफर रहा. तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कह डाला कि वो पिता का इंतजार नहीं करने वाले. वो तलाक के अपने फैसले पर अडिग रहेंगे. अब इस बात का लालू यादव की सेहत पर असर पड़ रहा है. लालू यादव डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. जो उनके लिए अच्छा नहीं है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें