अयाज़ महमूद रूमी मधुबनी
रहिका प्रखण्ड के मकसुदा पंचायत का वार्ड 15 बना स्वच्छ जल आपूर्ति वाला पहला वार्ड | रविवार को जल मीनार का उद्घा
टन जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी अजय कुमार सिंह , प्रशिक्षु आईएस कुमार गौरव , बीडीओ संजय कुमार दास, मुखिया बदरुल होड़ा बदर ने सामुहिक रूप से किया | उद्घाटन से पहले पंचायत के मुखिया ने सभी आगत अतिथियों का पाग दोपटा व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया | जिसके बाद जिला अधिकारी ने पाँच हज़ार क्षमता वाले जल मीनार का मोटर बटन दबा कर चालू किया | इस दौरान डीएम जल योजना से मिलने वाले सुविधा व स्वक्ष्ता पर अधिकारी से जानकारी लेते रहे | जानकारी के अनुसार वार्ड के 205 परिवारों को स्वच्छ जल मिलेगा | स्वच्छ नल लाभार्थियों को इसके लिए तीस रुपया प्रतेक माह देना होगा | मौके पर डीएम ने योजना से लगाए गए नल को घर घर जाकर व चालू कर जांच किए | इस मौके पर उन्होने कहा इंसान के जीवन मे स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण महत्वपूर्ण है | विश्व भर में 80 फीसदी से अधिक बीमारियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित पानी का ही हाथ होता है। दैनिक जीवन के कई कार्य बिना जल के सम्भव नहीं हैं। लेकिन धीरे-धीरे धरती पर जल की कमी होती जा रही है। साथ ही जो भी जल उपलब्ध है वह भी काफी हद तक प्रदूषित है। इस मौके पर सीओ शशि रंजन, पंसस मो रब्बानी, वार्ड स्द्स्या शोभा देवी, सेवक सुभक लाल मोती समेत पवन ठाकुर आदि उपस्थित थे |
रहिका प्रखण्ड के मकसुदा पंचायत का वार्ड 15 बना स्वच्छ जल आपूर्ति वाला पहला वार्ड | रविवार को जल मीनार का उद्घा
टन जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी अजय कुमार सिंह , प्रशिक्षु आईएस कुमार गौरव , बीडीओ संजय कुमार दास, मुखिया बदरुल होड़ा बदर ने सामुहिक रूप से किया | उद्घाटन से पहले पंचायत के मुखिया ने सभी आगत अतिथियों का पाग दोपटा व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया | जिसके बाद जिला अधिकारी ने पाँच हज़ार क्षमता वाले जल मीनार का मोटर बटन दबा कर चालू किया | इस दौरान डीएम जल योजना से मिलने वाले सुविधा व स्वक्ष्ता पर अधिकारी से जानकारी लेते रहे | जानकारी के अनुसार वार्ड के 205 परिवारों को स्वच्छ जल मिलेगा | स्वच्छ नल लाभार्थियों को इसके लिए तीस रुपया प्रतेक माह देना होगा | मौके पर डीएम ने योजना से लगाए गए नल को घर घर जाकर व चालू कर जांच किए | इस मौके पर उन्होने कहा इंसान के जीवन मे स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण महत्वपूर्ण है | विश्व भर में 80 फीसदी से अधिक बीमारियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित पानी का ही हाथ होता है। दैनिक जीवन के कई कार्य बिना जल के सम्भव नहीं हैं। लेकिन धीरे-धीरे धरती पर जल की कमी होती जा रही है। साथ ही जो भी जल उपलब्ध है वह भी काफी हद तक प्रदूषित है। इस मौके पर सीओ शशि रंजन, पंसस मो रब्बानी, वार्ड स्द्स्या शोभा देवी, सेवक सुभक लाल मोती समेत पवन ठाकुर आदि उपस्थित थे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें