आयज महमूद रूमी-पंडौल मधुबनी
जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
पंडौल मुख्यालय स्थित
एसकेएस प्लस टू उच्य विध्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं को डिजिटल
जागरूकता सत्र में जानकारी मुहैया कराई गयी । सेंट्रल बैंक के प्रबंधक अजय कुमार
ने बताया कि डिजिटल की जानकारी नहीं होने के कारण ठगी के शिकार हो रहे हैं। आज का
दौर डिजिटल का है इसकी जानकारी नहीं होने के कारण ही बुद्धिजीवी वर्ग के साथ ही
भोले-भाले ग्रामीण भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। कार्यक्रम मे एफएलसीसी मधुबनी के
ऐके ठाकुर ने बताया कि इन डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम के जरिये न सिर्फ बच्चों को
बल्कि उनके अभिभावकों को भी ठगी से बचने के प्रयास किये जा रहे है । इस मौके पर
रिजर्व बैंक पटना से आए देवेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को मिलने वाले वित्तीय
लाभ कि जानकारी दी तथा कहा कि कोई भी बैंक का अधिकारी व मनेजर किसी उपभोक्ता को
फोन से कोई जानकारी नहीं लेता । और नहीं कोई मान सकता है । अगर कोई फोन पर आप का
डिटेल्स मांगे तो न दे नहीं कभी किसी को ओटीपी नंबर बताए । मौके पर कई छात्राओं के
सवाल का जवाब दिया गया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें