अयाज़ महमूद रूमी-पंडौल मधुबनी
कौमी एकता समारोह का आयोजन किया गया | मरकज अलसुफ्फा अल-इस्लामिया के सौजन्य से रविवार को आयोजित समारोह मे सैकड़ो छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने हिस्सा लिया । सकरी कोशी प्रोजेक्ट के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे देश के कई जाने माने मौलाना व पंडितों ने अपने विचार रखे । मौलाना महमूद कासमी ने कहा कि हमारा मालिक एक है जिसने हम सभी को दुनिया मे पैदा किया । मजहब नहीं सिखाता आपस मे बैर रखना फिर हम कौन होते है किसी को बुरा और अच्छा का प्रमाण देने वाले । ब्रहमचार्य डॉ मोहनचंद्र झा ने कहा कि भगवान एक ही है । जैसे पानी को कोई जल कोई गंगा तो कोई वॉटर कहता है । नाम भले बहूत हो मगर उसका काम सिर्फ प्यास बुझाना है । इस मौके पर मौलाना माजीद चतुर्वेदी ने संस्कृत मे कुरान व गीता के कई पंक्ति पढ़ी जिसे सुन कर समारोह मे बैठे मौलाना व बच्चों के उनका तालियों से खूब स्वागत किया । इस मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता को लेकर खूब चर्चा हुई । समारोह के अंत मे क्यूज प्रतियोगिता मे सामील 63 छात्र छात्राओं को नगद ईनाम व प्रमाण पत्र दिये गए । वही सामाजिक क्षेत्र मे शिक्षा का अलख जलाने वाले अभिभावक व शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे मुफ्ती अबुजर कासमी, नरेंद्र झा, संजय पासवान, डॉ जमशेद साहब, मुफ्ती महताब साहब, मौलाना रिजवान साहब, मसूद अहमद, अमानुल्लाह खान, डॉ शकील अहमद, डॉ मो इस्लाम साहब समेत दर्जनो लोगों ने अपनी बात कही।

अच्छा काम कर रहे हो भाई ऐसे काम करते रहो भला मिलेगा अब वोट भी मिलेगा वैसे तो आप बोलते हैं हम राजनीति नहीं करते हैं हम बोले आप राजनीति कर रहे हैं
जवाब देंहटाएं