अयाज़ महमूद रूमी- पंडौल मधुबनी
ही होता है । रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है । वहीं पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि बल्ड प्लस व स्थानीय युवाओं के योगदान से सकरी मे पहलीबार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सका है ये काबिले तारीफ है । साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर संपन्न कराने के लिए युवकों को धन्यवाद देते हुये लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया । जबकि चिकित्सक डॉ मो शकील अहमद ने कहा कि रक्त देने से आदमी कमजोर नहीं बल्कि कई बीमारियों से लड़ने के लिए ताजे रक्त को जन्म देता है । हार्ड अटैक जैसे कई बीमारियों से बचाव का एक बेहतर उपाय है रक्तदान । शिविर मे छात्र छात्राओं को रक्तदान कि जानकारी भी दी गयी । मौके पर रक्तदान करने वालों मे पत्रकार अयाज महमूद रूमी, अमित कुमार, मो आदिल, शहवाज महमूद मिनू, नबी अहमद, मो कमालुद्दीन, मो शमशाद, अमरेश कुमार, नारायण ठाकुर, अंजार अहमद, इम्तेयाज अहमद, हिबजुर रहमान, मो महताब, मो नईम, मो आजाद व सार्जन विनोद कुमार झा, असुतोष कुमार, मो नूर समेत दर्जनो युवक उपस्थित थे ।
![]() |
सकरी आयोजित रक्तदान शिविर |
सकरी चौक स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में
बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसका बीडीओ महेश्वर पंडित पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो डॉ शकील अहमद ने
संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
मौके पर अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि रक्तदान
से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं रक्तदान करने वाले
के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता । बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर
पर लाभ
![]() |
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते अतिथि |
ही होता है । रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है । वहीं पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि बल्ड प्लस व स्थानीय युवाओं के योगदान से सकरी मे पहलीबार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सका है ये काबिले तारीफ है । साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर संपन्न कराने के लिए युवकों को धन्यवाद देते हुये लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया । जबकि चिकित्सक डॉ मो शकील अहमद ने कहा कि रक्त देने से आदमी कमजोर नहीं बल्कि कई बीमारियों से लड़ने के लिए ताजे रक्त को जन्म देता है । हार्ड अटैक जैसे कई बीमारियों से बचाव का एक बेहतर उपाय है रक्तदान । शिविर मे छात्र छात्राओं को रक्तदान कि जानकारी भी दी गयी । मौके पर रक्तदान करने वालों मे पत्रकार अयाज महमूद रूमी, अमित कुमार, मो आदिल, शहवाज महमूद मिनू, नबी अहमद, मो कमालुद्दीन, मो शमशाद, अमरेश कुमार, नारायण ठाकुर, अंजार अहमद, इम्तेयाज अहमद, हिबजुर रहमान, मो महताब, मो नईम, मो आजाद व सार्जन विनोद कुमार झा, असुतोष कुमार, मो नूर समेत दर्जनो युवक उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें