अयाज़ महमूद रूमी-पंडौल मधुबनी
पंडौल मे डीएम का स्वागत करते मुखिया व अन्य |
बैठक में उपस्थित मुखिया पंचायत सचिव व
संवेदकों तथा पदाधिकारीयों को निर्देश
देते हुए कहा कि एक माह मे कार्य की प्रगति
दिखाएँ | उन्होने कहा कि जिस गति से पंडौल मे कार्य कि जा रही
है उससे निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते
। इसके लिए सभी पंचायतों को अपने कार्य में गति लानी होगी । वैसे वार्ड
जहां हर घर नल का जल योजना के तहत काम चल
रहा है वहां काम को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया । वेसे मुखिया अबिल्म्भ वार्ड सदस्यों को राशि ट्रासफर करें । डीएम शीर्षत कपिल अशोक लोहिया संपूर्ण
स्वच्छता अभियान के मंथर गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक माह के भीतर शेष बचे
कार्य करने होगें । उन्होंने कर्मीयों व जन प्रतिनिधियों तथा संबंधित पदाधिकारीयों
को कार्य में तेजी लाते हुए एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निपटारा करने व
लाभूकों को सहायता राशी पन्द्रह दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया । अब तक किसी
भी पंचायत के ओडीएफ नहीं हो पाने पर भी नाराजगी जताई । बैठक में उपस्थित मुखियाओं
ने भी अपनी अपनी समस्याएं बताई तथा भूगतान में विभागिय लेटलतीफी की भी शिकायत किया
। लगभग दो घंटे से अधिक चली उक्त बैठक में समिक्षा के साथ साथ कई महत्वपूर्ण दिशा
निर्देश भी दिए गए | बताया गया कि सकरी पश्चिमी,पंडौल
पश्चिमी भौर मकरमपुर आदि पंचायतों मे सात निश्चय योजनाओं लक्ष्य बहूत पीछे है| उक्त बैठक में बीडीओ महेश्वर पंडित,
प्रखंड
मुखिया महासंघ अध्यक्ष रामकुमार यादव, रामबहादुर चौधरी, अरविन्द
कुमार सिंह, मुखिया वशी अहमद, राजाराम यादव,
पैक्स
अध्यक्ष सह उपमुखिया हीरालाल दास, रमण
शर्मा, अली अहमद समेत अन्य जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें