अयाज़ महमूद रूमी-पंडौल मधुबनी
सकरी मुख्य सड़क पर स्थितएसबीआइ के एटीएम को अज्ञात चोरों ने उखाड़ने का प्रयास किया है ।
पंडौल हाई स्कूल चौक पर एसबीआई द्वारा एटीएम मशीन लगा हुआ है। यह एटीएम उपभोक्ताओं की पैसे संबंधी सुविधा के लिए लगाया गया है । लेकिन गत रात्रि यह एटीएम चोरों के निशाने पर रहा। एटीएम को चोरों की ओर से उखाड़े जाने का पता सुबह जब स्थानीय लोगों को लगा तो लोग सोचने पर मजबूर हो गए के ऐसा भी होता है । पंडौल थाना के चौकीदार के अनुसार रविवार.सोमवार के मध्य रात्री करीब दो बजे वे हाई स्कूल चौक पर ही ड्यूटी पर थे । तभी एक जोरदार आवाज हुआ तब वे उस आवाज की ओर बढ़े तभी एक पिकअप वहा से तेजी से भागता दिखा । जब एटीएम के पास पहुंचा तो देखा एटीएम का पूरा दरवाजा टूटा गिरा था वही एटीएम मशीन बाहर पड़ा था । जिसकी सूचना फौरन पंडौल थानाध्यक्ष को दिया । थोरी ही देर मे पंडौल थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर छान बिन मे जुट गए । चौकीदार राम प्रवेश राय ने बताया कि उक्त जगह मे टायर के निशान से लगता था जैसे एटीएम मशीन को उक्त वाहन से खींचा गया था । घटना के संबंध मे पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार कुछ भी बोलने व बताने से इंकार कर दिये । वही बैंक कर्मियों ने बताया कि उक्त एटीएम मे 24.68 लाख रुपये थे जो पूरी तरह सूरक्षित है । मशीन को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया गया था जो चौकीदार कि मौजूदगी से ले जाने मे असफल हो गए और कोई रुपये चोरी नहीं हुए है। एटीएम मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया जाएगा । जबकि क्षेत्र मे चौकीदार रामप्रवेश राय के हिम्मत की चर्चा खूब हो रही है ।
पंडौल स्थित एटीएम मे बिखरा एटीएम मशीन |
पंडौल हाई स्कूल चौक पर एसबीआई द्वारा एटीएम मशीन लगा हुआ है। यह एटीएम उपभोक्ताओं की पैसे संबंधी सुविधा के लिए लगाया गया है । लेकिन गत रात्रि यह एटीएम चोरों के निशाने पर रहा। एटीएम को चोरों की ओर से उखाड़े जाने का पता सुबह जब स्थानीय लोगों को लगा तो लोग सोचने पर मजबूर हो गए के ऐसा भी होता है । पंडौल थाना के चौकीदार के अनुसार रविवार.सोमवार के मध्य रात्री करीब दो बजे वे हाई स्कूल चौक पर ही ड्यूटी पर थे । तभी एक जोरदार आवाज हुआ तब वे उस आवाज की ओर बढ़े तभी एक पिकअप वहा से तेजी से भागता दिखा । जब एटीएम के पास पहुंचा तो देखा एटीएम का पूरा दरवाजा टूटा गिरा था वही एटीएम मशीन बाहर पड़ा था । जिसकी सूचना फौरन पंडौल थानाध्यक्ष को दिया । थोरी ही देर मे पंडौल थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर छान बिन मे जुट गए । चौकीदार राम प्रवेश राय ने बताया कि उक्त जगह मे टायर के निशान से लगता था जैसे एटीएम मशीन को उक्त वाहन से खींचा गया था । घटना के संबंध मे पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार कुछ भी बोलने व बताने से इंकार कर दिये । वही बैंक कर्मियों ने बताया कि उक्त एटीएम मे 24.68 लाख रुपये थे जो पूरी तरह सूरक्षित है । मशीन को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया गया था जो चौकीदार कि मौजूदगी से ले जाने मे असफल हो गए और कोई रुपये चोरी नहीं हुए है। एटीएम मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया जाएगा । जबकि क्षेत्र मे चौकीदार रामप्रवेश राय के हिम्मत की चर्चा खूब हो रही है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें