पंडौल मे बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए युवा
अयाज़ महमूद रूमी -मधुबनी- 9708137399![]() |
madhubani khabarmadhubani khabar |
जिसमे हरिपुर चौक की युवाओं मे उत्साह देखा जा रहा है । सेवा कार्य के तहत मवेशी का चारा पीड़ित मानव के लिये भोजन की व्यवस्था, बच्चों के लिये दूध, मिनरल वाटर सहित विभिन्न सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे पहुँचाया जा रहा है । सेवा कार्य नरुआर, बिदेश्वर स्थान, गोपलखा आदि मे पहुंचाया जा रहा है । राहत कार्य मे हिस्सा लेने वालों मे नीरज मिश्रा, सागर झा, कार्तिकेय मैथिल, जटाशंकर मिश्रा, मनोज पाँडे, रमानाथ झा, आरएन मिश्रा, मणिकांत, गौतम, हरिपुर चौक टीम से प्रभाष झा, कपिलदेव, जित्तू, मन्नू, सोने लाल, राजू आदि प्रमुख है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें