10 लाख की शराब से भरे एक ट्रक समेत तीन वाहन जब्त दो गिरफ्तार
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी 9708137399
madhubanikhabar |
सकरी
पुलिस ने बुधवार की देर रात पंडौल ओधयोगिक क्षेत्र के पास छापेमारी कर 450 कार्टन से अधिक शराब समेत दो लोगों को
गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया । गुरुवार को सकरी थाना पर पुलिस कप्तान डॉ
सत्यप्रकाश के प्रेस को जानकारी दी ।
सकरी
पुलिस ने बुधवार की देर रात पंडौल सागरपुर ओध्योगिक मार्ग पर छापेमारी कर 450 कार्टन में सैकड़ों लीटर अरूणाचल प्रदेश
निर्मित शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया
कि बरामद शराब की कीमत दस लाख
रुपए है।https://madhubanikhabar.blogspot.com/2018/12/blog-post_20.htmlmadhubanikhabar जप्त शराब कि जानकारी देते हुए एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना
के आधार पर सदर डीएसपी कामनी बाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एसआई छेदी
पाण्डे, मो
फाहिम खा को यह सफलता मिली । उन्होने छापामारी मे मौजूद पुलिस कर्मियों कि सरहाना
करते हुए कहा कि क्षेत्र मे शराब कि छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर तुरन्त
कार्यवाई करें । शराब धंधे से जुड़े लोगों पर सख्त कार्यवाई करे तथा जेल से छूटे
धंधेवाजों पर निगाह रखे । सदर डीएसपी कामनी बाला ने कहा कि शराब माफियों के खिलाफ
लगातार अभियान चलाया जा रहा है । शराब धंधे मे लिप्त किसी आरोपी को बक्सा नहीं
जाएगा ।
सागरपुर से भाड़ी मात्रा मे शराब बरामद https://madhubanikhabar.blogspot.com/2018/03/13-416.html
सागरपुर से भाड़ी मात्रा मे शराब बरामद https://madhubanikhabar.blogspot.com/2018/03/13-416.html
पुलिस को मिली कामयाबी
बताते
हैं कि जिस वक्त पुलिस गश्ती कर रही थी उसी समय शराब लदे ट्रक के आस पास दो और
वाहन लगा था । जिसके बारे थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस
को देख वहा से कई लोग भागने लगे । इस दौरान ट्रक पर शराब की कई कार्टन लदे थे ।
शराब की कार्टन को छुपाने के लिए भुंसा डाल दिया गया था । जबकि ट्रक के पास खड़े एक
पिकअप व एक बलेरों से मधुबनी के जेपी चौक निवासी भरत कुमार व सुभाष चौक मधुबनी
निवासी प्रमोद कुमार महतो को धड़ दबोचा गया । गिरफ्तार लोगों के अनुसार वे लोग
मधुबनी से शराब का खेप लेने आए थे । समाचार लिखे जाने तक जप्त बोतलों की गिनती
जारी थी ।
सकरी
व पंडौल थाना क्षेत्र मे लगातार बड़ी मात्रा मे शराबा मिलना कई सवाल खड़े कर रहे है
। वही अब तक धंधेवाजों का आधा दर्जन बड़ा खेप पुलिस ने पकड़ा है । मगर शराब का धंधा
रुकनेके बजाए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल रहा है ।
पंडौल मे जप्त शराब के खास आकड़े---
अनुसार
पंडौल व सकरी थाना क्षेत्रों से कई बड़ी खेप पकड़ी गई । लगता छापामारी व दर्जनों
गिरफ्तारी के बाद भी न शराब रुक रही न ही शराब आने जाने की सिलसिला रुक रहा ।
पंडौल व सकरी के मुख्य आंकड़ों को लिया जाये तो एक वर्ष में 60 हजार अधिक बोतल पकड़े गये । जबकि विभिन्न
तरीकों से शराब के मामलों मे 40 लोगों से अधिक को जेल भेजा गया । सकरी पंडौल थाना क्षेत्रों से जप्त शराब
के कुछ बड़े आकड़ों से क्षेत्र मे शराब के बढ़ते धंधे का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/04/blog-post_24.html
29 नंबर 16 सदर
डीएसपी व पंडौल थाना की संयुक्त छापेमारी में छापेमारी में कुल 5699 की बोतलें बरामद किया गया ।
3 दिसम्बर 16 को
पंडौल से दस लाख कीमत की 7172
बोतल 1314
लिटर शराब बरामद किया गया A
31 मार्च 17
सकरी थाना क्षेत्र से 129
बोतल शराब बरामद
22 जून 11-सकरी
थाना क्षेत्र से 151
बोतल शराब समेत दो वाहन जप्त
27 अगस्त 17 कुल
234 कार्टन में कुल 10512 बोतल शराब बरामद की गई
11 सितम्बर 17
सकरी में 3500
बोतल शराब जप्त किया गया
15 सितम्बर 17
पंडौल से 80
कार्टन 1096
बोतल शराब बरामद
26 अक्तूबर 17 को
सकरी के बलिया से 138
बोतल शराब बरामद किया गया
20 दिसम्बर 17 को शराब पिते चार लोगों को गिरफ्तार किया
गया
3 जनवरी 18 को
पंडौल में 293
बोतल शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार किये गए
12 जनवरी 18 को
पंडौल में 470
बोतल के साथ एक गिरफ्तार
11 फरवरी 18 को
शराब के साथ एक धराया दूसरा फरार
27 फरवरी 18 को 960 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार
28 मार्च 18
सकरी के सागरपुर से 13
हजार 416
बोतल शराब के साथ चार धराये
12 मई 18 100 लीटर नेपाली शराब जप्तए दो गिरफ्तार
9 अक्टूबर 18 को 6300 बोतल शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार व चार
वाहन जप्त
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें