https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html क्यों हुए पत्रकार पर हमला, जानिए असली अपराधी कौन | Madhubani news+

क्यों हुए पत्रकार पर हमला, जानिए असली अपराधी कौन

क्यों हुए पत्रकार पर हमला, जानिए असली अपराधी कौन 

अयाज़ महमूद रूमी-9708137399 मधुबनी

Madhubani News

शराब धंधेवाजों के खिलाफ खबर लिखने पर पत्रकार को मारी गोली । पंडौल के दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदीप मण्डल गोली से घायल होकर डीएमसीएच के आईसीयू मे जिंदगी और मौत से लड़ रहे है । घटना के नामजद दो आरोपियों के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

घटना 

 घटना रविवार के रात्री करीब साढ़े आठ बजे की है । जब पत्रकार सात बजे के करीब सरिसब बाजार के एक सैलून से दाढ़ी बनवा कर अपने घर लौट रहे थे । तभी उनके घर से लगभग 300 मीटर पर घात लगाए कुछ अपराधियों ने उन्हे गोली मार कर फरार हो गए । प्रदीप मण्डल कुछ समझ पाते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर दक्षिण की ओर भाग निकले । घायल प्रदीप कुछ आगे जाकर दर्द हो रहे स्थान से बहते खून को देख हक्का बक्का रह गए । उन्होने तुरन्त आस पास के लोगों से मदद मांगते हुए अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई । उनके कुछ ग्रामीण युवकों ने फौरन बाइक से पाही बाजार पहुंचे तथा वहा से एक चार छक्का वाहन लेकर डीएमसीएच निकले ।

Madhubani News

घटना की सूचना सकरी थाना को दिया गया । जिसके बाद सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तत्परता दिखाते हुये घटना क्षेत्र के पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार दो दिया । जबकि सकरी पुलिस घायल पत्रकार के साथ डीएमसीएच पहुँच घायल के बेहतर उपचार मे लगी रही । घटना के बाद सकरी पुलिस के कुशल कार्य की चर्चा हो रही है ।

पिता ने बताया......

गोली से घायल प्रदीप मण्डल को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के आईसीयू मे रखा गया है । जहा उन्हे बेहतर उचार मे रखा गया है । घायल श्री मण्डल के पिता ललन मण्डल ने बताया कि गोली पेट मे लगी है । इसका उपचार जारी है मगर डाक्टर घायल को खतरे से बाहर बता रहे है ।

घायल प्रदीप ने बताया......  

काफी प्रतीक्षा के बाद होश मे आए दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदीप मण्डल ने बताया कि आरोपी को कुछ माह पहले पुलिस से शराब के साथ पकड़ा था । मगर दोनों आरोपी शराब छोड़ कर भाग निकले थे । बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुये ये लोग यहा वहा धमकी दे रहे थे । जिसे मैंने गंभीरता से नहीं लिया था और ना ही पुलिस को ये सूचना दिया । जिसका लाभ उठा कर अपराधियों ने मुझपर हमला कर दिया ।  घटना मे गोली चला रहे दोनों लोग पूर्व से शराब धंधे मे लिप्त है ।

पुलिस ने कहा....

सदर एसडीपीओ कामनी बालाए सर्किल इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रसादए सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार व पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है । घटना के कुछ देर बाद ही दो लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है । जल्दी दोनों मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

लोगों मे है गुस्सा....  

घटना कि खबर सुबह लोगों मे मिलते ही घायल हालत व घटना कि जानकारी के लिए नेता जनप्रतिनिधि व पत्रकारों ने सकरी व पंडौल थाना को फोन लगते रहे । सुबह छ्ह बजे से साढ़े नो बजे तक सकरी थाना का मोबाइल नंबर 9431822733 को किसी ने रिसिव नहीं किया । जबकि पंडौल थाना का सरकारी नंबर 9431822732 का स्युच ऑफ बताता रहा ।
प्रकाश मण्डल, रोहित झा, जावेद आलम, मुजफ्फर खान ने कहा कि पुलिस फोन नहीं उठती । यही पुलिस समय पर फोन नहीं उठाएगी तो अपराधियों को अपराध करके भागने का युही मौका मिलता रहेगा । मो सोहेल, उपेंद्र मण्डल, राम बहादुर चौधरी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है वह जनता कि आवाज है । उसपर आपराधिक हमला पुलिस कि विफलता है ।

विधायक ने कहा.....

क्षेत्रीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने फोन पर घटना कि निंदा करते हुये कहा कि अब अपराधियों पर पुलिस को और सरकार को नकेल कसना ही चाहिए । देश के चौथे स्तंभ पर हमला इस बार का इशारा है कि समाज मे सच लिखना और बोलना अपराध माना जाने लगा है । सरकार और जिला प्रशासन को पत्रकारों कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी लेनी ही चाहिए ।

घटना की निंदा करते हुए हिदुस्तान के पत्रकार अयाज महमूद रूमी, पत्रकार सिकंदर राय, संतोष कुमार झा, चुननु, आकील हुसैन, आली अहमद, मो फिरोज, हेमंत सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्य मंत्री व पुलिस महा निदेश को ज्ञापन भेज कर सूबे के पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है ।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]