भरत सदाय निगला अपराध का मास्टर माइंड
अयाज़ महमूद रूमी मधुबनी-9708137399
Madhubani News |
रविवार को दरभंगा के सीनियर एसपी बाबूराम के कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें एसएसपी ने मोटरसायकिल चोरों के एक बड़े गैंग के उद्भेदन का दावा किया । इस गैंग के सरगना भरत सदा को लहेरियासराय पुलिस मोटरसायकिल की कई चाभियों के साथ गिरफ्तार किया । बाद में एसएसपी के निर्देश पर मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बाजितपुर एवं नेहरा ओपी पुलिस टीम के साथ रातोंरात छापामारी शुरू की और रविवार को सुबह होते होते चोरी की कुल 13 मोटरसायकिल एवं 4 मोबाइल के साथ छह अपराधियों को धर दबोचा ।https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=3470798414073913757#editor/target=post;postID=4538632483040742166;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=1;src=postname
गिरोह का सरगना भरत सदा मनीगाछी थानाक्षेत्र के दहौडा का रहनेवाला है । बाँकी छह अपराधी - दीपक कुमार, मो. जाहिद हुसैन, मो. बाबर, सरफराज खान, आकाश कुमार महतो एवं प्रदीप साह भी मनीगाछी थानाक्षेत्र के ही रहनेवाले निकले । सरगना भरत सदा ने पुलिस को बताया कि उसका गैंग मोटरसायकिल चोरी कर मनीगाछी थानाक्षेत्र, मधुबनी ज़िला के खजौली थाना के श्रवण सहनी एवं योगिया थाना के विनोद यादव को बेचता है जो उसे नेपाल ले जाकर बेच देता है । भरत सदा की निशानदेही पर चोरी की कुल 13
Madhubani News |
मोटरसायकिल बरामद की गई ।
मधुबनी ज़िला में अपनी सेवा के दौरान अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनेवाले रंजीत कुमार ने मनीगाछी थानाध्यक्ष के रूप में भी अपना डंका बजा दिया है । सीनियर एसपी बाबूराम ने इनके काम की काफी तारीफ की है । जानकारों की माने तो भरत सदाय अपराधी प्रवूति का था | क्षेत्र का सकरी बाज़ार, नारायणपुर बाज़ार व मनीगाछी बाज़ार मुख्य निशाने पर था | जहा ये बाइक चोरी को अंजाम दिया करता था |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें