पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399 आरएन कॉलेज पंडौल में मेधावी छात्र छत्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है।
पंडौल परिसर में 23 जुलाई से 4 अगस्त तक शैक्षणिक एवं सहगामी सांस्कृतिक तथा क्रिड़ा संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उक्त संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ आरती प्रसाद ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना वर्ष के सुअवसर पर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय द्वारा इस दिशा में वर्ष के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिंदी-अंग्रेजी-मैथिली कविता पाठ, प्रेमचंद जयंती, नाटक, गायन, मेंहदी, रंगोली, लंबी दौड़ व चेस सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है। 23 जुलाई को उर्दु शायरी, 25 जुलाई को हिन्दी, अंग्रेजी एवं मैथिली में कविता पाठ, 26 जुलाई को लोक एवं देशभक्ति नृत्य, 27 जुलाई को चेस व कैरम, 28 जुलाई को संगीत, 29 जुलाई को साइंस व काॅमर्स संकाय के लिए क्विज प्रतियोगिता, 30 जुलाई को म्युजिकल चेयर, एक अगस्त को मेंहदी व रंगोली, दो अगस्त को लड़का के लिए 100 मिटर दौड़, तीन अगस्त को गांधीजी के अहिंसा दर्शन विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा चार अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। ज्ञात हो कि सभी कार्यक्रम प्रत्येक दिन दोपहर के एक बजे से प्रारंभ होगी। वहीं जो छात्र उक्त किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं वह 22 जुलाई की संध्या चार बजे तक अपना आवेदन अंग्रेजी विषय की अतिथि शिक्षिका डाॅ ज्योत्सना कुमारी के पास जमा कर देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें