पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
आधार वापस मांगने पर महिला के साथ मारपीट किया गया। इसको ले कर महिला ने पंडौल थाना मे सात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
इस संबंध मे पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसव पाही पश्चिमी निवासी विमल देवी के बयान पर प्राथमिकी किया गया है। जिसमे बताया गया है की सत्यनारायण महतो की पत्नी लाखो देवी के लड़का की शादी में 50 हजार रुपए कर्ज दिया था। घटना की सुबह वह कर्ज दिया हुआ अपना रुपया वापस मांगने गई थी। तो लाखो देवी, कृष्ण महतो व भोला महतो गाली गलौज करने लगा और बोला की अभी रुपया नहीं देंगे तुमको जहां जाना है जाओ। आवेदिका ने जब बोला कि सरपंच के पास जा रहे हैं, तभी उन लोगों के साथ सत्यनारायण महतो, बोकु मुखिया, देवकला देवी व नंदन मुखिया सभी ने मिलकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। हो-हल्ला की आवाज सुन ग्रामीण व आवेदिका के परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तो सभी वहां से भाग गए। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को पंडौल पीएचसी पहुंचाया गया। जहां पुलिस को बयान दे सात नामजद के विरुद्ध मारपीट व छीना झपटी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें