शराब माफिया की संपत्ति होगी जब्त
पंडौल अयाज़ महमूद रुमी
मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने कहा कि शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त होगी। जिन शराब तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट आ चुकी है उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अन्य तस्करों के खिलाफ थानाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है। गुरुवार को क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि जिन तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है अथवा शराब बरामदगी के कई मामलों में जो आरोपित है उसका रिपोर्ट भेजें। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने थानावार लंबित मामलों एवं संगीन अपराधिक घटनाओं में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
थानाध्यक्षों को स्पष्ट कहा कि हत्या, लूट, डकैती एवं अपहरण मामलों में आरोपित लोगों की गिरफ्तारी में और तेजी लाएं। गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई करें। केस डिस्पोजल में फिसड्डी साबित होने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी, सदर डीएसपी राजीव कुमार, बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह, जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार, फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा, झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद, सार्जेंट मेजर धरमपाल, क्राइम रीडर चंद्रकेतु, राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजा कुमार सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह,शंकर शरण दास मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें