डिजिटल लैब व जांच सेंटर का किया उदघाटन
पंडौल 16- सकरी बाज़ार मे डिजिटल लैब का उदघाटन करते अतिथि व अन्यपंडौल-ayaz mahmood rumi 9708137399
एक ही जगह कई प्रकार के जांच को लेकर मेट्रो पैथ लैब ने नया सेंटर खोला गया है। सकरी मुख्य बाज़ार स्थित मेट्रो अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय जिला पार्षद सईदा बानो ने फीता काटकर अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी व डिजिटल सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची जिप सदस्या को फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान संचालक अबू सिद्दिक के कार्य की सरहाना करते हुए बधाई दी। मौके पर जिप सईदा बानो ने कहा कि सकरी इलाके का बहूत बड़ा बाज़ार है। जहां आधुनिक अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे और पैथोलॉजी एक ही जगह खुलने से दूर-दूर से आए मरीजों को लाभ मिलेगा। वही एक्सरे और पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सभी जांच मरीज आसानी से करा सकेंगे। इस संबंध मे संचालक ने बताया की जल्द ही एक ही सेंटर मे और भी बहुत से ज़रूरी जांच केंद लग जाएंगे, जिसके बाद यहां के लोगों को पटना या दरभंगा जाना नहीं पड़ेगा। मौके पर खालिद हुसैन, कारण विश्वास सिकंदर, मो मदनी, मुफ़्ती महताब साहब आदि उपस्थित थे।https://www.blogger.com/blog/post/edit/3470798414073913757/9220708432192083550
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें