पंडौल।अयाज़ महमद रुमी, 9708137399
दो गुटों के विवाद मे एक युवक को चाकू मर कर घायल कर दिया गया। वही इस मामले दोनों पक्षों की ओर से पंडौल मे मामला दर्ज किया गया है। पंडौल थाना के सकरपुरा निवासी मो मुस्लिम के द्वारा बताया गया है कि उनके पड़ोसी मो नसीम अख्तर अपनी पत्नी जरीना खातून के साथ मारपीट कर रहे थे। झगड़ा देख आवेदक के पुत्र मो कलाम बीच-बचाव करने गए। तभी मो नसीम अख्तर, उसके पिता मो0 जलील, उसके भाई मो शमीम अख्तर सहित छह लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोपित नसीम अख्तर ने युवक के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह वहीं जमीन पर गिर कर छत तड़पने लगा कथा काफी मात्रा में खून बहने लगा। हल्ला सुनकर ग्रामीणों व परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो सभी आरोपी वहां से भाग गए। बाद में परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को सकरी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने दरभंगा रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सकरपुरा निवासी मो जलील की पत्नी नजमुन निशा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रामप्रसाद चौपाल की पत्नी संजीरा देवी, अलाउद्दीन की पत्नी समीना खातून, मो अनवर सभी मिलकर मो नसीम अख्तर के साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। बोले कि तुम अपनी पत्नी जरीना खान के साथ मारपीट क्यों करते हो। मारपीट होते देख जब आवेदिका व उनकी बेटी वहां पहुंची तो उसके साथ भी उन लोगों ने बेइज्जत करते हुए मारपीट किया। हल्ला सुन आसपास के लोग आए तथा बीच-बचाव कराया। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें