पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
अतिक्रमण अभियान के बंद होने से पहले ही फिर से दुकानें लग गई। जिसको लेकर प्रशासन के कार्य पर कई सवाल उठने लगे है।
जानकारी के अनुसार सकरी बाजार से 24 जून से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान सदर एसडीओ अश्विनी कुमार सीओ नंदन कुमार एसएचओ अमृत कुमार साह के नेतृत्व में सकरी बाजार के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया। हटाये गए अतिक्रमण मे स्कूल अस्पताल व सड़क किनारे से ऐसे दूकानदारों को हटाया। जो बांस बल्ला लगा कर फूटपाथ पर दुकाने चलाते थे। मगर सड़क किनारे ऐसे मकान दुकान नहीं हटाये गए जिनको मापी के दौरान चिन्हित किया गया था। नतीजा अतिक्रमण हटाये गए स्थानों पर एक बार फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया है। जिससे अतिक्रमण अभियान पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे है। वही पंडौल बाज़ार मे अतिक्रमण व जाम की समस्या जस का तस बना हुआ है। जिसको लेकर पंडौल बाज़ार के लोगों ने जनता दरबार मे अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है। वही सकरी कोसी प्रोजेकट कार्यालय के सामने, सकरी चौक के दरभंगा सर्विस सड़क, झंझारपुर रोड मे अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जहां से अतिक्रमण हटाया गया वहां से मिट्ठी व ईंट पत्थर न प्रशासन ने हटाया न दूकानदारों ने हटाया। जिसे पैदल यात्री व वाहनों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्री व आमजनों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को मधुबनी जनता दरबार मे जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।
इस संबंध में सीओ नंदन कुमार ने बताया की कुछ सड़क दरभंगा पीडबल्यूडी मे आता है। जिसके लिए दरभंगा से अमीन उपलब्ध नही होने के कारण अतिक्रमण बाधित हुआ है। उन्होने साफ किया की अभी अतिक्रमण कार्य बंद नहीं हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें