पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
मत्स्य जीवी सहयोग समिति पंडौल मे एक सितंबर को होने वाले नामांकन के लिए एनआर कटने शुरू हो गए है। जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय पर गहमा गहमी बढ़ गयी है।
जानकारी के मुताबिक पंडौल प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के गठन की दिशा में होने वाले चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। नामांकन से पहले नाजिर रशीद कटाने वालों की भीड़ रही। इस संबंध मे रजनी कुमारी ने बताया की शुक्रवार को प्रबंध कार्यकरणी सदस्य के लिए 37, मंत्री पद के लिये पांच तथा अध्यक्ष पद के लिए पांच समेत कुल 47 नाजिर रशीद कटाये गए है। इस संबंध मे निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि 14 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा एक और दो सितम्बर को प्रखंड कार्यालय में नामांकन लिया जाएगा। तीन व पांच सितम्बर को नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की तिथि सात सितम्बर रखी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने बताया कि चुनाव के लिए आरएन कॉलेज को मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जो प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने स्थित है। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य भी उसी दिन कर लिया जाएगा। वही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप मे कैलाश कुमार को बनाया गया है। जबकि मतदान सुबह सात बजे से 4:30 तक किया जा सकेगा। तो नामांकन और नाम वापसी सुबह 11 बजे से तीन बाते तक है किया जा सकेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें