पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पंडौल अंचल द्धारा प्रखंड कार्यालय पर धरना व घेराव अंचल मंत्री लक्ष्मण चौधरी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। भाकपा के सैकड़ों महिला पुरुष ने पहले पंडौल अंचल पर धरना दिया। फिर प्रखंड कार्यलाय पहुंच कर आफ्नै मांग रखी।
इस संबंध मे शुक्रवार को अंचल मंत्री लक्ष्मण चौधरी ने बताया की वे 13 सूत्री मांग को लेकर पंडौल अंचल व प्रखंड पर धरना दे रहे है। एक दिवसीय धरना मे बड़ी संख्या मे महिलाएं पहुंची थी। प्रखंड कार्यालय के घेराव के दौरान बताया गया की उनकी तेरह सूत्री मांग है। जिसके लिए वे धरना दे रहे है। जिसमे पंडौल प्रखंड को सुखार घोषित करने शीशापानी पर हाई डैम्प बनाने, बेघर को पाँच डेसीमिल जमीन देने , पैंशन योजना की राशि तीन हज़ार करने व मनरेगा योजना मे भ्रष्टाचार पर रोक तथा श्मशान को सरकारी पंजी मे दर्ज कर उसकी घेराबंदी कराने आदि की विशेष मांग की गयी। इस दौरान भाकपा कार्यक्रताओं ने बीडीओ कार्यालय के बाहर बैनर लगा कर खूब नारेवाजी की। इस मौके हरीलाल सदाय, बसंती देवी देव कला देवी वीणा देवी समेत सैकड़ों महिलाए व पुरुष उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें