पंडौल अयाज़ महमूद रुमी,9708137399
पानी में डुब कर मौत होने के करीब सात माह बाद मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि का लाभ मिला है। मृतक के परिजन को स्थानीय जनप्रतिनिधि और अंचलाधिकारी के पहल पर अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख का आरटीजीएस प्रमाण पत्र दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरमाहा गांव निवासी शंभू यादव के 10 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार यादव की मृत्यु बीते 27 नवंबर 2021 को पानी में डूबने से हो गई थी। उसके बाद मृतक के पिता ने आपदा अनुग्रह अनुदान राशि का लाभ पाने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। वहीं उक्त आवेदन पर तत्परता दिखाते हुए पंडौल अंचल अधिकारी नंदन कुमार ने विभागीय स्तर पर सभी कागजी कार्रवाई को पुर्ण कराया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी भूमिका रही। इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए मृतक के परिजन को शुक्रवार को चार लाख का आरटीजीएस प्रमाण पत्र दिया जा गया। इधर अनुदान राशि मिलने के बाद परिजन भी संतुष्ट हो अंचल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। मौके पर अंचलाधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि हम बेटा के बदले बेटा तो नहीं लौटा सकते लेकिन हमारी कोशिश है कि पिड़ित परिवार को हर संभव मदद कर सकें। जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि जिस प्रकार से तत्परता दिखाते हुए अंचलाधिकारी व स्थानीय वार्ड सदस्य ने कागजी कार्रवाई पूर्ण करा मृतक के परिजन को लाभ पहुंचाया है, वह प्रशंसनीय है। हम पिड़ित परिवार को उनकी खुशी तो लौटा नहीं सकते हैं लेकिन उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। उम्मीद है कि उक्त अनुग्रह अनुदान राशि का उपयोग परिजन अपने दुसरे बच्चों के पढ़ाई-लिखाई व उनके भविष्य संवारने में करेंगे। मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण, एमएलसी प्रतिनिधि ठक्को यादव, अरूण प्रसाद, विक्रम झा, सुभाष चैधरी, शत्रुधन भारती, जाकीर हुसैन, गंगा मंडल, सत्यनारायण दास, राम प्रसाद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें