पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी,9708137399
पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी मध्य पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शिविर का आयोजन किया गया। श्रीपुर हाटी मध्य पंचायत में विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित दर्जनों लोगों ने पदाधिकारियों के समक्ष अपना शिकायत दर्ज किया। मौके पर उपस्थित सदर एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में त्वरित समाधान के लिए यह शिविर लगाया गया है। जिसमें दो दर्जन से अधिक मामले आए हैं। अधिकांश मामलों का त्वरित निपटारा सक्षम पदाधिकारी के द्वारा कर दिया गया है। कुछ ऐसे मामले हैं जिनका निपटारा बाद में किया जाएगा। अधिकांश मामले राशन कार्ड से जुड़े आए जिसके बाद अधिकारियों ने जनवितरण प्रणाली का ऑनस्पॉट जांच किए। वहीं ग्रामीण विकास विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई शिकायतें हैं। जिनका ऑनस्पॉट निपटारा किया गया है। जांच के क्रम मे नल जल की एक दर्जन समस्या का निपटारा किया गया| जबकि रोजगार कार्ड को लेकर भी कई शिकायतें आई हैं। पदाधिकारियों की कोशिश रहेगी कि सभी मामलों का ससमय निपटारा कर लिया जाए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभिजीत चौधरी, अंचलाधिकारी नंदन कुमार, पीओ सुमन कुमार, थानाध्यक्ष से एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, बीईओ योगेंद्र चौधरी, बीएओ अशोक सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान श्रीपुर हाटी मध्य पंचायत के विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित दर्जनों लोगों की भीड़ रही। जबकि ऑन स्पॉट कार्रवाई से पंचायत के लोगों में उत्साह देखने को मिला। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राम कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें