पंडौल अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पंडौल के सकरी बाज़ार मे थानाध्यक्ष व सीओ को सम्मानित करते कमिटी के लोग
मधुबनी सोमवार को मुहर्रम की 9वीं को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी चहल-पहल रहा है। बच्चे सुबह से ही हाथों में लाठी लिए अखाड़ों के पास मंडराते रहे। मुहर्रम को लेकर विभिन्न इमामवाड़ों को साफ-सफाई के साथ सजाया गया। इस अवसर पर पंडौल, सरिसब मे आकर्षक तजिया निर्माण अंतिम चरण मे है। तो सकरी नया टोला चंदा टोला सागरपुर मोहनबढ़ियाम विक्रममपुर बलिया नवादा धनकी दहौड़ा मे शानदार ताजिया बन रहा आर्कषक का केन्द्र। मौके पर निकलने वाले चौंकी जलूस व गोल प्रदर्शन की तैयारी दो सप्ताह पहले से किया जाने लगता है। मुस्लिम समुदाय के लोग डंके पर चोट करने की प्रक्रिया से लेकर युद्ध कला प्रदर्शन की तैयारी में व्यस्त हो जाते है। इसकी पहली तारीख पर इमामबाड़ों में ढोल व ताशे की आवाज गुंजने लगती है। जबकि सोमवार को 9वीं तथा मंगलवार को दसवीं को अखड़ा जलूस और करबला पर इसके विसर्जन के साथ मुहर्रम समाप्त होता है। दूसरी ओर हुसैन साहब की शहादत के इस त्योहार पर मुस्लिम समुदाय ने गम का इजहार करते हुए शहर में कई जगह जिक्रे शहदत का प्रोग्राम किया जा रहा है। सकरी चौक पर दो दर्जन से अधिक अखाड़ों के लोग अपने विभिन्न प्रकार के खेल का प्रदर्शन कर कला दिखाये है। कई अखाड़ों व मुहर्रम जलूस का जायजा पंडौल व सकरी थानाध्यक्ष ने लिया। शांति व एकता के लिए एसलाहे मोआशरह कमिटी सदस्यों पानी व यातायात को लेकर विशेष प्रबंध किया था। कमिटी के द्वारा अपील किया गया था की महिला भीड़ का हिस्सा न बने। मौके पर मुखिया कबिरुद्दीन सरपंच ताहिर हुसैन पूर्व मुखिया अली अहमद नौशाद आलम पूर्व सरपंच मो इंतजार, उमर महमूद जूनियर, बबलू बाबू शहवाज़ महमूद मीनू मो नासीर मो नेयाज़ मास्टर परवेज, आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सकरी थानाध्यक्ष व सीओ को सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें