पंडौल अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पंडौल मधुबनी सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के सभी शिवालयों पर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा।
प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का जमावरा लगने लगा था। रात को ग्रामीणदाता के सहयोग से सावन की प्रत्येक सोमवारी की पूर्व संध्या पर किए जाने वाले लंगर का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उगना महादेव के जलाभिषेक करने लिए रविवार की आधीरात से ही श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतारें लगने शुरू हो गए थे। स्थानिय मंदिर प्रशासन की मानें श्रावणी पुर्णिमा व अंतिम सोमवारी होने की वजह से पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उगना महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर प्रशासन व स्थानिय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी, सीओ नंदन कुमार सकरी थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह समेत अन्य पदाधिकारीयों समेत सकरी एसआई बिमल कुमार सिंह सुरेंदर यादव पीएसआई सपन कुमार एएसआई अभय कुमार सिंह राजू कुमार कन्हैया कुमार अशोक चौधरी समेत पंडौल व सकरी थाने के अन्य पुलिस बलों के साथ तैनात रहे। प्रखंड में अन्य शिवालयों सरिसब पाही स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव भगवतीपुर स्थित भुवनेश्वरनाथ महादेव कनकपुर स्थित कल्याणेश्वरनाथ महादेव व विक्रमपुर बलिया के भैरव बाबा मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुबह गर्मी लगने के कारण एक बच्चे की तबीयत खराब हो गयी। जिससे मंदिर परिसर मे उपस्थित चिकित्सकों की टीम से जांच कर ज़रूरी दवा देखे परिवार वालों को घर भेज दिया। इस दौरान कई भक्त दंडवत करते हुए दर्शन करने पहुंचे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें