पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आने पर स्वागत की तैयारी की जा रही है। समर्थक व कार्यकर्ता झंडे, बैनर-पोस्टर लगाने के साथ ही स्वागत द्वार भी बनावा रहे है।
मधुबनी जिले के विधायक व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आ रहे है। जिसको लेकर गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक मंत्री रविवार को सुबह पटना से मधुबनी के लिए चलेंगे। सुबह 10:50 बजे मे हाजीपुर, एगारह बजे कार्यक्रम मे सम्मलित होंगे। वहां से 12 बजे मुजफ्फरपुर हायाघाट दरभंगा बसुदेओपुर सकरी पंडौल होते हुए तीन बजे मधुबनी पहुंचेंगे। मधुबनी मे रात्री विश्राम करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन व स्थानीय गठबंध समर्थकों की ओर तैयारी की जा रही है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिला सीमा से स्वागत कर उन्हे सकरी मे चौक ओवरब्रिज के नीचे लाया जाएगा। सकरी मे लोगों से मिल कर पंडौल व मधुबनी जाएंगे। जिले में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है। जानकारी देते हुये राजेश खरगा, अशोक यादव जीवछ यादव शहवाज़ महमूद मीनू सरपंच तहीं हुसैन पूर्व सरपंच मो गायासुद्दीन अनिल राय रोहित यादव ने बताया कि मंत्री के स्वागत को लेकर कई जगहों पर द्वार बनाए जा रहे है। तो कई जगह बैनर पोस्टरों के साथ मंत्री को बधाई देते पोस्टर लगाए जा रहे है। गौर करने वाली बात तो ये है कि सकरी में ही तीन अलग अलग खेमे हो गए है। जो अलग अलग स्थानों पर स्वागत करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें