मधुबनी से लाइव....
सहयोग-अयाज़ महमूद रुमी
राजद के राज्यसभा सांसद व मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ फैयाज अहमद के मधुबनी स्थित निवास पर सीबीआई की एक विशेष टीम ने छापेमारी की है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय में दो दर्जन से अधिक अधिकारी है। वे एक बस व पांच स्कॉर्पियो से सुबह पांच बजे मधुबनी स्थित स्टेडियम रोड निवास पर छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार डॉ फैयाज अहमद हाल ही में राजद के कोटे से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। जबकि वे मधुबनी नगर स्थित मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन भी है। वहीं दूसरी और बिहार में केंद्रीय पार्टी के हाथों सत्ता छीने जाने तथा नयी सरकार गठबंधन के साथ बनते ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के कार्रवाई को लेकर पहले से ही चर्चे होने लगे थे। बुधवार को बिहार के कई अलग-अलग नेताओं के घर व कार्यालय आदि पर केंद्रीय टीम की छापेमारी की गई। जिस के बाद यह साफ हो गया है कि बिहार में अभी राजनीति गर्म रहेगी। वही केंद्रीय टीम की कार्रवाई की चर्च जब सुबह पहुंची तो पूरे जिले में चर्चा के विषय बन गया है। कोई ईडी की कार्रवाई बता रहा है, तो कोई सीबीआई की विशेष जांच टीम बता रहा है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सीबीआई सीआईडी की कार्रवाई को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि जारी नहीं की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉ फैयाज अहमद के घर के पास समर्थक उपस्थित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें