पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
आठ माह बाद डीएम के निर्देश पर पंडौल पीएचसी सीडीपीओ कार्यालय एवं गांधी स्मृति भवन से संचालित होगा।
जानकारी के अनुसार पंडौल पीएचसी भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण होने हैं। मगर पिछले आठ माह से पीएचसी को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर कई बैठकों का दौर चलता रहा मगर कोई फैसला नहीं हो पाया। पिछले दिनों मधुबनी में हुए बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा के सख्ती के बाद पीएचसी को शिफ्ट करने की घोषणा कर दी गयी। तब सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा पंडौल पीएचसी सह रेफरल अस्पताल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। फिर वर्तमान पीएचसी को संचालन के लिए चयनित गांधी स्मृति भवन व बाल विकास परियोजना कार्यालय निरीक्षण किया। जिसके बाद फैसला लिया गया कि सोमवार से पंडौल पीएचसी उक्त दोनों भवन में संचालन किया जाएगा। इस संबंध में पंडौल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर शकील अहमद ने बताया कि पंडौल हाई स्कूल चौक के नजदीक बाल विकास परियोजना के ऊपरी तल्ला पर ओपीडी चलेगा। जबकि गांधी स्मृति भवन में इमरजेंसी व प्रसूति विभाग चलेगा। वही प्रभारी कार्यालय तथा कोविड-19 के मामलों को पीएचसी के पुराने जगह से ही संचालित किया जाएगा। बता दें कि पंडौल पीएचसी के जर्जर हो चुके भवन की जगह आधुनिक भवन निर्माण होना है। जिसको लेकर पिछले कई माह से पीएचसी को हस्तांतरण के लिए नए भवन खोजे जा रहे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें