पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पंडौल के चार पंचायतों में लगेगा शिविर इस संबंध में जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की ओर से पत्र जारी किया गया है। जिसके अनुसार सितंबर माह में पंडौल के चार पंचायतों में कैंप का आयोजन होना तय है।
जिलाधिकारी मधुबनी के पत्र संख्या 3071 में आदेश जारी किया गया है। जिसने बताया गया है कि पंडौल के चार पंचायतों में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की क्रियान्वयन हेतु कैंप लगाया जाना है। ज्ञात हो कि मुख्य सचिव बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में पंचायतों में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण प्रत्येक बुधवार को किया जाना है। जिसको जिला के सभी पंचायत मे होने वाले शिविर की तिथि घोषित कर दी गयी है। पत्र के मुताबिक सितंबर माह में पंडौल प्रखंड के पंडौल पूर्वी सागरपुर मोकर्रमपुर तथा नरपतिनगर में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी से जारी पत्र के अनुसार सात सितंबर को पंडौल पूर्वी पंचायत में शिविर का आयोजन होगा। तो वही 14 सितंबर को सागरपुर, 21 सितंबर को मोकर्रमपुर तथा 28 सितंबर को नरपतिनगर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंचायत में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जाएगी। साथ ही पंचायत के लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें