पंडौल। अयाज़ महमूद रुमी
मधुबनी जिला के सकरी में जमीन से दुआ व आग निकलने से लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के नवीनगर बस्ती के खाली पड़े जमीन में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए घास साफ रहे थे।
वीडियो देखिये_
https://youtu.be/h8VmaqhSD5g
इसी दौरान अचानक जमीन से धुआं निकलने लगा जो देखते देखते आग की लपटों में बदल गया। बच्चे घबराकर वहां से थोड़ी दूर हटकर एक बार फिर अपने काम में जुट गए। जहां फिर से आग की लपटें उठने लगी जिसके बाद बच्चे वहां से शोर मचाते हुए भाग निकले। खबर जैसे-जैसे आसपास के लोगों को मिली बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर जमीन से निकलते धुआं व आग को अपने मोबाइल में कैद करने को उत्सुक थे। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद नाजिम ने बताया कि थोड़ी थोड़ी देर पर कई बार दुआ व आग धरती से निकल रही है। जिसको उन्होंने अपने मोबाइल में भी कैद किया है। वहीं स्थानीय महिला एवं भारी संख्या में लोग वहां उपस्थित इस घटना को कई बार अपने मोबाइल में कैद कर चुके है। फिलहाल बस्ती के सभी लोग किसी अनहोनी घटना से काफी डरे हुए हैं। तो कई जानकार बताते हैं कि धरती के नीचे चल रहे उथल-पुथल के कारण कई बार ऐसी घटना आम बात होती। जबकि स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय मुखिया कमरुद्दीन मो आरजू ने बताया कि उक्त स्थान पर निकल रहे आग की जांच सरकार को करनी चाहिए। जिससे लोगों के बीच फैला दहशत समाप्त हो सके। साथ ही पेट्रोलियम की भी जांच करनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें