नितीश ने समाज को बाँटने का काम किया है | अगर वे सचमुच अल्पसंख्यक हितैषी हैं तो भाजपा से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ें | बिहार में शिक्षा संस्थानों के कमी के कारण छात्र बहार जाकर अध्ययन कर रहें हैं | उक्त बातें देल्ली के कांग्रेसी सांसद एवं पर्यवेक्षक महावल मिश्र ने पंडौल स्थित खरगा धर्मशाला में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन में कही | उन्होंने कहा जहाँ जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहां विकास का परचम लहरा रहा है |पूर्व मंत्री कुमुद रंजन झा ने कहा के बिहार सरकार केंद्रीय योजनाओं को रिपोर्ट कार्ड में दिखाकर छलावा कर रही है | कांग्रेस के साथ भारी संख्या में युवा अल्पसंख्यक दलित एवं महिलाएं जुड़ रही हैं | सम्मलेन में पूर्व जिप अध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्र, प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवेश गुंजन झा,किशोरे कुमार झा,कृष्ण कान्त झा गुड्डू, मो गयासुद्दीन,मो आलम,मो जूनियर, जय कुमार,पीताम्बर झा,ललन जी,केदार झा,जय नारायण कुमार,मो अमानुल्लाह,रामलाल मंडल,मो इंतज़ार,ब्रजेश झा,मो अजमत,मुज़फ्फर आलम,कुसेसर साह,उमेश राम,लड्डू मिया समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ||
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें